.

जल्दी से जल्दी निपटा ले अपना बैंक से जुड़े जरुरी काम! अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक | Bank Holidays

Bank Holidays : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The month of March is nearing its end. New finance starts from 1st April. In such a situation, with the beginning of the financial year (FY 2023-24), there are many such changes which have a direct impact on the lives and pockets of the common people. Banks are full of holidays in the month of April. In such a situation, if you have to complete any important work related to the bank this month, then it is necessary to check the holiday list of the banks.

 

Online bulletin dot in : मार्च का महीना समाप्ति की ओर है. 1 अप्रैल से नए वित्त की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में फाइनेंशियल ईयर (FY 2023-24) की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बदलाव होते हैं जो आम लोगों के जीवन और जेब पर सीधा असर डालते हैं.

Bank Holidays

अप्रैल के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो बैंकों की अवकाश लिस्ट को चेक करना आवश्यक है. (Bank Holidays)

 

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

 

इस बार अप्रैल में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. यानी कि आपके पास बैंकों में काम करवाने के लिए केवल 15 दिन मिलेंगे. इस बार अप्रैल में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, सालाना क्लोजिंग जैसी छुट्टियां होंगी. इसके साथ ही शनिवार-रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी होंगी. लोगों को परेशानी न हो, इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल 2023 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday List in April) की सूचना पहले ही सार्वजनिक कर दी है. (Bank Holidays)

 

बैंकों की छुट्टी पर ऐसे करवाएं काम

 

अगर आपको अप्रैल में बैंक में चेक जमा कराने, पैसे निकालने, पासबुक या चेक बुक लेने जैसे जरूरी काम निपटाने हैं तो आप बैंकों की छुट्टी देखकर ही घर से निकलें. ऐसा न करने पर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. आप बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday List in April) के दिन मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सुविधाओं के जरिए अपना काम चला सकते हैं. इसके साथ ही एटीएम या यूपीआईके जरिए भी पैसे निकाल सकते हैं. (Bank Holidays)

 

अप्रैल 2023 में बैंकों की छुट्टियों की सूची

 

  • 1 अप्रैल, 2023: बैंकों की सालाना क्लोजिंग होगी. आइजोल, शिलांग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश में बैंक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.
  • 2 अप्रैल, 2023: रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 4 अप्रैल, 2023: महावीर जयंती के चलते अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई,
  • नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 अप्रैल, 2023: बाबू जगजीवन राम की जयंती होगी. हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 अप्रैल 2023: गुड फ्राइडे की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 अप्रैल, 2023: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 अप्रैल, 2023: रविवार की छुट्टी के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अप्रैल, 2023: बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जयंती पर आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 अप्रैल, 2023: विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 16 अप्रैल, 2023: रविवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 18 अप्रैल, 2023: शब-ए-कद्र पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अप्रैल, 2023: ईद-उल-फितर की वजह से अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 अप्रैल, 2023: ईद और महीने का थौथा शनिवार होने के कारण कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 अप्रैल, 2023: रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 30 अप्रैल, 2023: रविवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. (Bank Holidays)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बड़े कमरे के लिए इस खास डिजाइन का सीलिंग Fan रहता है बेस्ट | Ceiling Fan Purchase

 


Back to top button