.

GAIL India में इन विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी | Gail India Recruitment 2023

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | There is a good opportunity for the youth who are planning to work in GAIL (India) Limited. Gail India Limited (GAIL) has issued a notification for the recruitment of 120 posts including Senior Associate/Junior (Technical).

 

Candidates can apply for these posts (GAIL Bharti 2023) from 10 March 2023. The last date of application will be till 10 April 2023. Visit the official website of Gail for application. Know all the details related to this recruitment here.

Gail India Recruitment 2023

Online bulletin dot in : गेल (इंडिया) लिमिटेड में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने सीनियर एसोसिएट/जूनियर (तकनीकी) सहित 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

 

उम्मीदवार इन पदों (GAIL Bharti 2023) के लिए 10 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2023 तक होगी. आवेदन के लिए गेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां जानें… (Gail India Recruitment 2023)

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

आवेदन शुरू

 

10/03/2023

 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

 

10/04/2023

 

सुधार तिथि: जल्द ही अधिसूचित

 

योग्यता सूची / परिणाम: जल्द ही अधिसूचित (Gail India Recruitment 2023)

 

आवेदन शुल्क

 

जनरल / ओबीसी :100/-

डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

 

वैकेंसी डिटेल्स

 

सीनियर एसोसिएट (तकनीकी) – 72

सीनियर एसोसिएट (फायर एंड सेफ्टी) -12

सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग) -06

सीनियर एसोसिएट (फाइनेंस एंड एकाउंट्स) – 06

सीनियर एसोसिएट (कंपनी सचिव) -02

सीनियर एसोसिएट (मानव संसाधन) -06

जूनियर एसोसिएट (तकनीकी) -16 (Gail India Recruitment 2023)

 

जरूरी योग्यता

 

न्यूनतम 50% अंकों के साथ फायर/फायर और सेफ्टी में इंजीनियरिंग की डिग्री.

 

 आयु सीमा

 

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।

अधिकतम आयु: 32 वर्ष।

भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट। (Gail India Recruitment 2023)

 

महत्वपूर्ण लिंक

 

ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण | लॉग इन करें

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करें

 

अधिसूचना डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें

 

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें यहाँ क्लिक करें

 

सिलेबस डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें

 

आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब नहीं आएगा बिजली बिल, मात्र 369 रुपए में घर ले आयें ये शानदार सोलर पंखा | Solar Fan

 


Back to top button