.

बूंदी-राजस्थान में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी की दहशतगर्दी खत्म करने निकाला जुलूस

बूंदी.

पुलिस के अनुसार से हार्डकोर अपराधी पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी सहित सरकारी भूमि, वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने व अवैध खनन सहित कईं मामले दर्ज है। जुलूस निकालने के पीछे पुलिस का मकसद आरोपी की ओर से पैदा की गई दहशत को खत्म करना है, इसलिए जुलूस निकाला गया। हिंडोली पुलिस भारी जाब्ते के साथ आरोपी को हथकड़ी पहनाते हुए पूरे गांव में घूमती हुई नजर आई, हर गली में आरोपी को घुमाया गया और उसकी दहशत पूरी तरह से खत्म कर दी।

पुलिस जाब्ते को देख कई बार आरोपी अपनी गर्दन नीचे करते हुए चलता दिखा। बता दें कि कोटा पुलिस की टीम 5 दिन पूर्व बासनी के जंगल में रह रहे अपराधी रामराज मीणा को गिरफ्तार करने आई थी। इस दौरान उनके साथ हिंडोली थाने का जाप्ता भी मौजूद था। आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को आते हुए देखा तो पत्थरों की बौछार कर दी, कुछ लोग हथियार लेकर आए और पुलिसकर्मियों पर वार करने लगे। इन्हीं में से किसी एक ने बंदूक से फायर किया। इस घटना में हिंडोली पुलिस का कांस्टेबल नरपत सिंह घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ दस संगीन मामले विभिन्न थाने में दर्ज है। जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस भामाशाह मंडी से आरोपी रामराज द्वारा ट्रक को चोरी किया गया था। चोरी के बाद आरोपी ने ट्रक को खुर्द बुद्ध कर दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी बनाया और पिछले 1 साल से आरोपी की अनंतपूरा थाना पुलिस को तलाश थी। जिस आरोपी को कोटा पुलिस पकड़ने के लिए आई थी वह भी अनंतपूरा थाना पुलिस का 1 साल से मोस्ट वारंटी था।

NDA के लिए 400 पार का नारा दे रही भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे संकेत
READ

Back to top button