.

कमरे के हिसाब से नहीं लगाया कूलर तो नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जाने कूलर लेने से पहले किन चीजों का रखें ध्यान | Coolers For Summer Buying Tips

Coolers For Summer Buying Tips : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | In the hot summer, the work is not done only with the fan. Not everyone is able to buy an AC because the work of many people becomes easier with the cooler. In such a situation, if you are also thinking of buying a new cooler to cool your house this summer, then you have to take special care of some things. If you do not check some things in advance, then it may happen that the cooler may not work for you. In the hot summer, the work is not done only with the fan. Not everyone is able to buy an AC because the work of many people becomes easier with the cooler.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : तपती गर्मी में सिर्फ पंखे से काम नहीं बन पाता है. हर कोई एसी तो नहीं खरीद पाता है क्योंकि कूलर से कई लोगों के काम आसान हो जाते हैं. ऐसे में अगर इस गर्मी आप भी अपने घर को ठंडा करने के लिए नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. अगर आप कुछ चीज़ों को पहले से नहीं चेक करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि वह कूलर आपके काम ही न आए. तपती गर्मी में सिर्फ पंखे से काम नहीं बन पाता है. हर कोई एसी तो नहीं खरीद पाता है क्योंकि कूलर से कई लोगों के काम आसान हो जाते हैं. (Coolers For Summer Buying Tips)

Coolers For Summer Buying Tips

कूलर के मुकाबले एसी महंगे होते हैं. लेकिन अगर कूलर खरीदते समय अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो हो सकता है कि आपके पैसे बर्बाद हो जाएं, साथ ही आपको वैसी ठंडक भीआपके कमरे के हिसाब से कैसा होना चाहिए कूलर? नहीं ध्यान दिया पैसा हो जाएगा बर्बाद, और गर्मी भी लगती रहेगी न मिले, जैसी आप चाहते हैं. (Coolers For Summer Buying Tips)

 

कमरे के हिसाब से:

 

बेहतरीन कूलिंग के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि कूलर किस टाइप का होना चाहिए. पर्सनल कूलर छोटे और मध्यम आकार के कमरे (300 वर्गफुट से कम) के लिए ठीक होते हैं, जबकि डेजर्ट कूलर बड़े कमरे (300 वर्गफुट या उससे ज़्यादा) के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. (Coolers For Summer Buying Tips)

 

जगह के हिसाब से:

 

आप इसे अपने घर में कहां रखना चाहते हैं, इसके आधार पर एक एयर कूलर चुनें. बाहरी इस्तेमाल के लिए (पीछे के एरिया या छत पर) आपको डेजर्ट कूलर के लिए खरीदना चाहिए. इसके अलावा अगर आप एयर कूलर को घर के अंदर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पर्सनल या टॉवर कूलर पर्याप्त होंगे. साथ ही सूखे मौसम के लिए डेजर्ट कूलर ज़्यादा प्रभावी होंगे, जबकि नम जगहों के लिए पर्सनल कूलर खरीदना बेहतर होगा. (Coolers For Summer Buying Tips)

 

आवाज़:

 

शोर करने वाले कूलर न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि आपकी नींद और सुकून के पलों को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए, यूज़र्स को कूलर खरीदने से पहले शोर के स्तर की जांच करनी चाहिए, खासकर तब जब वे इनडोर इस्तेमाल के लिए कूलर खरीद रहे हों. (Coolers For Summer Buying Tips)

 

वॉटर टैंक:

 

बड़े कूलर बड़ी पानी टंकी के साथ आते हैं, जिसमें पानी के लिए ज़्यादा जगह होती है. बेहतरीन कूलिंग के लिए आपके कमरे के आकार के आधार पर हाई कपैसिटी एयर वाले एयर कूलर को सेलेक्ट करना बेहतर होता है. 25 लीटर या उससे कम के टैंक क्षमता वाला एक एयर कूलर छोटे या मध्यम आकार के कमरों के लिए पर्याप्त साबित हो सकता है. बड़े कमरों के लिए, आपको ऐसे कूलर लेने चाहिए जो 40 लीटर या उससे ज़्यादा टैंक क्षमता के साथ आते हों. यूज़र्स को यह याद रखना चाहिए कि एयर कूलर खरीदने से पहले कूलर के पानी की टंकी की क्षमता देखना ज़रूरी हो जाता है. (Coolers For Summer Buying Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ये है देश के 10 सबसे अच्छे कोर्स! इन कोर्सेज को करने पर मिलेगी करोड़ों की नौकरी, यहां देखें इन कोर्स के बारे में पूरी डिटेल | Top 10 Courses


Back to top button