.

Dream-11 में टीम बनाकर जीतना है खूब सारा पैसा, तो यहां जाने कैसे बनाएं एक जबरदस्त टीम, देखें आसान प्रोसेस | How to become a team on Dream-11

How to become a team on Dream-11 : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | Dream11 is a fantasy sports platform made in India that offers its users the opportunity to earn money by playing fantasy cricket, hockey, football, kabaddi, handball, basketball, volleyball, rugby, American football and baseball. Dream11’s achievement is that it became the first Indian gaming company to join the unicorn club in the year 2019.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Dream11 भारत में बनाई गई एक फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूजर्स को फेंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रग्बी, अमेरिकन फुटबॉल और बेसबॉल जैसे गेम्स खेल कर पैसे कमाने का मौका देती है। Dream11 की उपलब्धि यह है कि साल 2019 में यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली यह पहली इंडियन गेमिंग कंपनी बनी। (How to become a team on Dream-11)

How to become a team on Dream-11

Dream11 टीम कैसे बनाये- Dream-11 par team Kaise banay

 

जब आप टीम बनाए तब आपको एक बैलेंस रखना जरूरी है इसके लिए आप 4 बॉलर सिलेक्ट करे ओर 4 बैट्समैन सिलेक्ट करे हो सके तो 3 ऑलराउंडर सिलेक्ट करे ताकि आपको जादा पॉइंट मिले । अगर आप बड़ी लीग खेल रहे है तो अपने Team मे नये प्लेयर जरूर ले इससे आपके जीतने के चांसेज ज्यादा होते है। (How to become a team on Dream-11)

 

कैप्टन और वाइस कैप्टन कैसे सिलेक्ट करे

 

कैप्टन और वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने के लिए पहले 4 या 5 ऐसे प्लेयर सिलेक्ट कर के रखे जिनके रेकॉर्ड ओर फॉर्म अच्छी हो। छोटी लीग के लिए हमेशा जीन प्लेयर की रेकॉर्ड ओर फॉर्म अच्छी हो उसे ही बनाए। बडी लीग मैच के लिए आपको कुछ अलग तरह के कैप्टन और वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने होगे जो दुसरो से अलग होगे। (How to become a team on Dream-11)

 

लीग मैच कैस जॉइन करे

 

हम देखते है कि सभी लोग बड़ी लीग जॉइन करते है मगर आपको जादा छोटे लीग जॉइन करने चाहिए जिसमे कम से कम 3 या 150 लोग हो वही लीग जॉइन करे। अगर आप बडी लीग खेलना चाहते है तो 66 टीम बनाकर खेल जो अलग अलग होनी चाहिए। (How to become a team on Dream-11)

 

लीग कब जॉइन करे

 

आप लीग मैच कभी भी मैच शुरू होने से पहले जॉइन कर सकते है। पर मैच लीग जॉइन करने से पहले आप एक बेकार टीम चुन के रखे और उससे लीग जॉइन करे और उसके बाद मैच शुरू होने से पहले टीम बदल दे इससे आपके जीतने के चांसेज जादा होते है। (How to become a team on Dream-11)

 

Dream 11 पर बेस्ट प्लेयर कैसे चुने

 

Dream 11 पर अच्छे प्लेयर को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है अक्सर ज्यादातर लोग इसी जगह पर गलती कर देते है इसके कारण वो बार बार मैच में हार जाते है लेकिन हम आपको जो तरीका बता रहे है वहां से आप बेहतरीन प्लेयर के बारे में जान सकते है जो मैच में अच्छा परफोर्म दे सकते है। (How to become a team on Dream-11)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खबर ! वॉट्सऐप लाया है 3 नए फीचर, एक्टिवेट करने से पहले जानें लें इसके बारे में | Whatsapp New Feature


Back to top button