.

Car Safety Tips: कार का ब्रेक फेल हुआ तो घबराएं नहीं, रोकने के हैं 6 तरीके, बिना किसी नुकसान सेकेंडों में काबू में आएगी गाड़ी….

Car Safety Tips:

 

Car Safety Tips: नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : कार या बाइक चलाते वक्त दिमाग का शांत और एक्टिव रहना काफी जरूरी होता है. इससे किसी संभावित हादसे बचा जा सकता है. ऐसी ही एक स्थिति होती है कार के ब्रेक होने की. कार ड्राइविंग के दौरान अगर आपकी कार का ब्रेक फेल हो जाए तो आपको घबराना नहीं है. बल्कि कुछ बातों का ध्यान रखना है. (Car Safety Tips)

 

आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना होगा. वैसे ये स्थिति काफी कम ही बनती है. लेकिन, अगर आपके साथ ऐसा कभी हो जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखना है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि अगर कभी चलती कार में ब्रेक फेल हो जाए तो आपको क्या करना होगा. ऐसा कर आप खुद की और दूसरों की जान बचा सकेंगे. (Car Safety Tips)

 

क्या करें कार का ब्रेक फेल होने पर:

 

  • एक्सीलेटर और क्लच न दबाएं: सबसे पहली चीज ये है कि आपको बिल्कुल घबराना नहीं है. कार का ब्रेक फेल होते ही सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें. इससे गाड़ी स्लो हो जाएगी. साथ ही क्लच को भी न दबाएं. क्योंकि, इससे गाड़ी स्मूद हो जाती है. (Car Safety Tips)

 

  • गियर करें चेंज: दूसरा काम आपको ये करना है कि कार को पहली गियर पर लेकर आना है. गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं है. जैसे ही कार पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और इशकी स्पीड स्लो होने लगेगी. (Car Safety Tips)

 

  • ब्रेक पैडल को दबाते रहें: ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को बार-बार दबाना जारी रखें. कई बार ब्रेक अटक जाते हैं. अगर ऐसा हुआ होगा तो वो फिर से करना शुरू कर देगा. (Car Safety Tips)

 

  • हॉर्न बजाएं और लाइट को ऑन करें: ब्रेक फेल होने के बाद सामने चल रही गाड़ियों को अलर्ट करना भी जरूरी है. ऐसे में लगातार हॉर्न बजाएं. कार के हेडलैम्प को भी ऑन कर लें और इमरजेंसी लाइट भी जला दें. कोशिश करें कि कार किसी भी चीज न टकराए. (Car Safety Tips)

 

  • हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें: इसके बाद एक जरूरी काम हैंडब्रेक को खींचने का करना है. लेकिन, ध्यान रखना कि आपको इसे धीरे-धीरे ही खींचना होगा. हैंडब्रेक के धीरे-धीरे लगते ही स्पीड स्लो होनी शुरू हो जाएगी. ध्यान रखें कि कार की स्पीड ज्यादा होने पर तुरंत हैंडब्रेक न खींचे. ऐसा करने पर कार पलट सकती है. (Car Safety Tips)

 

  • गाड़ी को खाली जगह पर लेकर जाएं: इस दौरान आपको ये भी देखना होगा कि आप कार को किसी खाली जगह पर लेकर जाएं. ध्यान रखें कि ये जगह सड़क के समांतर होनी चाहिए, नहीं तो कार पलट भी सकती है. (Car Safety Tips)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Car Safety Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button