.

इन संकेतों से पहचाने कहीं आपके ऊपर तो नहीं है काले जादू का असर, समझिये किसी ने कुछ किया है | Signs of Black Magic

Signs of Black Magic : Tools | Usually black magic or Tantra-Totke is used to win over their enemy. Along with this, the support of tantra-mantra has also been taken to control someone. Whether black magic or sorcery has been used on someone or not, it can be known from some signs. So let’s know about these signs…

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अमूमन काला जादू या तंत्र- टोटके का प्रयोग अपने दुश्मन पर विजय पाने के लिए करते हैं। साथ ही किसी को अपने वश में करने के लिए भी तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जाता रहा है। किसी पर काला जादू या टोने-टोटके का प्रयोग किया गया है या नहीं इसे कुछ संकेतो से मालूम किया जा सकता है। तो चलिए जानते है इन संकेतो के बारे में… (Signs of Black Magic)

 

इन संकेतों से काले जादू के असर का लगाया जा सकता है पता

 

  • जब कोई व्यक्ति बिना कारण से अचानक बीमार रहने लगे तो समझिए उस व्यक्ति पर काले जादू का असर हो सकता है.

 

  • घर पर लगी तुलसी का पौधा अचानक सूखने लग जाए या घर के आंगन में कोई मृत पक्षी आकर गिर जाए तो यह संकेत अशुभ माने जाते हैं. इसे भी काले जादू का असर कहा जाता है. (Signs of Black Magic)

 

  • निवास पर काला जादू का प्रमुख कारण काले कुत्ते का आपके घर के बाहर प्रतिदिन पेशाब करना होता है.

 

  • गाय का अपके घर की तरफ ना देखना, और बिना रुके सीधे निकल जाना भी काले जादू का संकेत होता है.

 

  • अचानक से नौकरी या बिजनेस में मन न लगे और सभी कोशिशें नाकाम हों तो यह भी काले जादू का संकेत देता है.

 

  • काले जादू के असर से व्यक्ति को अकेलापन अच्छा लगने लगता है. उसके नाखूनों का रंग काला होने लगता है.

 

परिवार के जिस सदस्य पर काला जादू किया जाता है उसका रंग काला होना शुरु हो जाता है. वह व्यक्ति रोगी रहता है, साथ ही व्यक्ति का खाना पीना छूटने लगता है. (Signs of Black Magic)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Signs of Black Magic

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑयली स्किन से है परेशान तो लगाए ये गुणकारी पैक, ऐसे बनाये पैक | Skin Care Tips

 

Note : उक्त लेख की विश्वसनीयता का दावा ऑनलाइन बुलेटिन नहीं करता है और न ही ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन अंधविश्वास को बढ़ावा देता है। यह केवल मनोरंजन के लिए है।


Back to top button