.

मार्क जुकरर्बग के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, 49 और लोगों को भी बनाया गया वादी l Onlinebulletin

फेसबुक पर बुआ-बबुआ पेज बनने पर हुई कार्रवाई

कन्नौज l Onlinebulletin l onlinebulletin l कोर्ट के आदेश पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कन्नौज के ठठिया थाना में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। दर्ज हुई रिपोर्ट में 49 और लोगों को भी वादी बनाया गया है। यह रिपोर्ट फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से पेज बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि खराब करने के आरोप में दर्ज हुई है।

 

 

ठठिया थाना क्षेत्र के सराहटी गांव के रहने वाले अमित कुमार की शिकायत के बाद यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। अमित कुमार ने बताया है कि वह समाजवादी विचारधारा से प्रभावित है। समाजवादी पार्टी का समर्थक है। सपा मुखिया अखिलेश यादव में उसकी सियासी आस्था है। उसकी शिकायत है कि फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से एक पेज बना हुआ है। उस पेज पर आए दिन सपा मुखिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती है। उनका कार्टून बनाकर उनकी छवि खराब की जाती है। उनके साथ ही कई और नेताओं को भी उसमें गलत बताया जाता है। आपत्तिजनक वीडिया बनाकर पोस्ट किया जाता है। फिर उस पर अशोभनीय टिप्पणी की जाती है। उसका कहना है कि उसने पहले ठठिया थाना में शिकायत की, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर ठठिया थाना में फेसबुक संस्थापक व पेज एडमिन सहित 49 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

 

 कानूनी राय के बाद ही आगे कार्रवाई

 

इस मामले में एसपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फेसबुक फाउंडर, पेज एडमिन व उसे लाइक, कमेंट व शेयर करने वाले 49 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर टीम की मदद से पहले तो कंटेंट की जांच की जाएगी। यह देखा जाएगा कि आपत्तीजनक मामला क्या है। उसमें कोई आपराधिक एंगल सामने आता है तो ही कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जाएगी।

धनेरु में लगाया शिविर, दवा वितरण के साथ घायल पशुओं का किया गया उपचार dhaneru mein lagaaya shivir, dava vitaran ke saath ghaayal pashuon ka kiya gaya upachaar
READ

Related Articles

Back to top button