.

CG Bumper Job Alert : सुनहरा मौका,1000 से ज्यादा रिक्त पदों में भर्ती…देखें डिटेल…

CG Bumper Job Alert | दुर्ग | [जॉब बुलेटिन] | In Durg district of Chhattisgarh, there will be bumper recruitment on many posts on September 2 and September 6 in Durg district. Durg District Employment and Self-Employment Guidance Center, Durg, to fill the vacant posts available by the employer for ITI and Diploma holder applicants under employment in the district. Special mega placement will be organized from 10.30 am on 2 September 2023 at Sanjay Rungta Engineering College Kohka Bhilai.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में  2 सितंबर और 6 सितंबर को दुर्ग जिले में कई पदों पर बंपर भर्ती होगी.दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत जिले में आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी आवेदकों के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष मेगा प्लेसमेंट का आयोजन समय प्रातः 10.30 बजे से 2 सितम्बर 2023 को संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कोहका भिलाई में किया जाएगा। (CG Bumper Job Alert)

 

विशेष मेगा प्लेसमेंट में नियोजक टाटा मोटर ( एचपी क्वेस का. लिमि.), बजाज मोटर, एसकेएचवाय टेक प्रा.लि., एडविक हाई टेक प्रा.लि., स्टील इंफ्रा साल्यूशंस प्रा.लि., पॉलीरब कूपर स्टेंडर्ड एफटीएस प्रा.लि., रोंच पॉलीमर्स प्रा.लि., सिम्प्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एण्ड स्टील प्रोसेसिंग का. प्रा.लि., कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया प्रा.लि., भवानी एण्ड कंपनी एवं जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से अधिक पद रिक्त हैं।(CG Bumper Job Alert)

 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट केम्प ड्राइव में उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव के संबंध में जानकारी के लिए मॉडल कॅरियर सेंटर, दुर्ग के फेसबुक पेज पर लॉगिन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने हेतु फेसबुक पेज पर दिये गये गुगल लिंक bit.ly/placementcampregistration पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।(CG Bumper Job Alert)

 

 

06 सितम्बर को दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों व कालोनी के निवासियों के गृहकार्य एवं दुकान में कार्य के लिए इच्छुक आवेदक माली, ड्राइव्हर, केयर टेकर, कुक, सफाई कर्मी, चौकीदार, मजदूर, इत्यादि पदों के लिए प्लेसमेंट केम्प 6 सितम्बर को प्रातः 11.00 से दोपहर 3.00 बजे तक मालवीय नगर चौक में आयोजन किया जायेगा।(CG Bumper Job Alert)

 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।(CG Bumper Job Alert)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG Bumper Job

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत फिर कैमरे में कैद, लीपलॉक करते प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, OYO से भी कहीं बदतर हुए हालात- देखें वीडियो… | Delhi Metro Viral Video


Back to top button