.

CG News: पड़ोसी ने मुर्गा चोरी कर तोड़ दिया पंख; थाने पहुंच महिला बोली- मुर्गे के मर्डर की कोशिश, शिकायत सुनकर पुलिसकर्मी भी हो गए हैरान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG News: बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | The neighbor stole the cock and broke its wings; The woman reached the police station and said – Attempt to kill the chicken, the policemen were also surprised to hear the complaint

 

Online bulletin dot in : बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने में महिला घायल मुर्गा को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंची. आरोप लगाया की पड़ोसी उसके मुर्गे को मारकर खाना चाहते हैं. पड़ोसी ने इसे चोरी कर लिया था और उसे काटकर मारने की तैयारी कर रहा था. पड़ोसी ने चोरी कर घायल कर दिया. (CG News)

CG News

शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पड़ोसी पर केस दर्ज करने की मांग की गई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. 

 

ग्राम सिल्दहा निवासी जानकीबाई बिंझवार देसी मुर्गा पालन करती है. उसके घर में मुर्गें हैं, जो इधर-उधर घूमते रहते हैं. शिकायत लेकर महिला के साथ उसका पति मालिकराम भी थाने पहुंचा था. महिला जानकीबाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पड़ोसी बुगल और दुर्गा ने मिलकर मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मारकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच महिला ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया और दौड़ते हुए उनके पास पहुंची. (CG News)

 

महिला ने मुर्गे को उनके हाथ से छुड़ाया और उसे लेकर वापस लाई, जिससे वो घायल हो गया है. महिला जानकी बाई ने बताया कि इसके पहले भी उन्होंने इसी तरह मुर्गा चोरी किया था. इस घटना को लेकर पड़ोसियों से विवाद भी हुआ था. तब उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. उन्होंने पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.(CG News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जातीय उत्पीड़न का फिर एक मामला छत्तीसगढ़ में आया सामने, तबला वादक को हरिजन, चमार जाति का बता रामायण प्रतियोगिता से किया बाहर, सुने कॉल रिकॉर्डिंग (racial harassment) | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button