.

जातीय उत्पीड़न का फिर एक मामला छत्तीसगढ़ में आया सामने, तबला वादक को हरिजन, चमार जाति का बता रामायण प्रतियोगिता से किया बाहर, सुने कॉल रिकॉर्डिंग (racial harassment) | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

racial harassment: कोरबा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Another case of caste harassment came to the fore in Chhattisgarh, tabla player was thrown out of the Ramayana competition after being told that he belonged to the Harijan, Chamar caste, listen to the call recording.(racial harassment)

 

ग्राम जैजैपुर, मल्ली में आयोजित हो रहे नवधा रामायण में अनुसूचित जाति समाज के तबला वादक को जातीय उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही पीड़ित द्वारा कोरबा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन भी वायरल हो रहा है। (racial harassment)

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कॉल रिकॉर्डिंग व ज्ञापन के सत्यता की पुष्टि ऑनलाइन बुलेटिन नहीं करता है। (racial harassment)

 

 

आडियो रिकॉर्डिंग सुनिए।

संवाद छत्तीसगढ़ी में है।

 

 

कोरबा पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

 

 

प्रति

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला -सक्ती (छ.ग.)

 

विषय – आरोपी कमल चन्द्रा गौटिया मो. नं. xxxxxxxxxx निवासी- जैजैपुर मलनी के द्वारा मुझे मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिये हो करके मोबाईल के माध्यम से कोरबा में जातिगत गाली गलीच दिये जाने के संबंध में शिकायत आवेदन पत्र ।

 

 

महोदय,

 

उपरोक्त विषयांकित निवेदन है कि मैं विजय कुमार चौहान, उम्र 30 वर्षए जाति-गाडा (अनुसूचित जाति) पिता स्व. मोहनलाल चौहान निवासी-एस.एफ. – 935ए सीएसईबी कोरवा पूर्व तहसील व जिला कोरबा छ.ग. का हूँ। मैं विगत दिनांक 23.02.2023 को रामायण मण्डली लेकर ग्राम जैजैपुर, मल्ली उनके निमंत्रण पर गया हुआ था तथा वहां रामायण भजन-कीर्तन प्रतियोगिता में भाग भी लिये हैं उक्त रामायण मण्डली का प्रतियोगिता दिनांक 24.02.2023 को हुआ है जिसमें हमारा चयन हुआ था। चूंकि मैं तबला वादक था और जैसे ही कमल चन्द्रा गौटिया को यह पता लगा कि मेरी जाति गाड़ा है तो उसने गायिका लक्ष्मी कंवर को फोन करके यह कहा कि तुम्हारा तबला वादक नीच हरिजन, चमार जाति का है तुम लोगों के कारण स्टेज में चढ़कर हमारे धर्म को भंग कर दिया है यह बात मण्डली की गायिका लक्ष्मी कंवर ने मुझे बताया जिसका उसके पास रिकार्डिंग भी है जिसमे मुझे काफी ग्लानी व दुख हुआ है तथा मेरी मानहानि एवं अपमान हुआ है। इसके प्रमाण स्वरूप में रिकार्डिंग भी पेश कर रहा है।

 

अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि उक्त लिखित आरोपी के द्वारा किये गये कृत्यों की तबल कर संज्ञान लेकर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें।

 

दिनांक

 

धन्यवाद

 

विजय कुमार चौहान

आवेदक जाति – गाड़ा (अनुसूचित जाति) पिता स्व. मोहन लाल चौहान निवासी एस. एफ- 935, सीएसईबी कोरबा पूर्व तहसील व जिला कोरबा छ. ग. मोच नं 7000824794

 

ये खबर भी पढ़ें:

मिलन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button