.

सस्ता और दमदार पोर्टेबल AC, पलक झपकते मिलेगी गर्मी से राहत | Air Conditioner

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | People are adopting various measures to get relief from the heat. However, as the heat increases, people’s problems will also increase. In such a situation, to avoid the heat, most people will start buying AC, due to which the demand for its AC will increase and its prices will increase.

 

At this time, you will find split, window or many types of ACs in the market, but it is difficult to use them. But a very high electricity bill comes, the burden of which falls on our pocket. However, portable AC can reduce your bill problem.

Air Conditioner

Online bulletin dot in : गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपना रहे हैं. हालांकि, गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोगों की समस्या भी बढ़ने लगेगी. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एसी खरीदने लगेंगे, जिससे उसकी एसी की मांग काफी बढ़ जाएगी और उसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा.इस समय बाजार में आपको स्प्लिट, विंडो या कई तरह के एसी मिल जाएंगे, लेकिन इनका उपयोग करने पर काफी ज्यादा बिजली बिल आता है, जिसका भार हमारी जेब पर पड़ता है. हालांकि, पोर्टेबल एसी आपके बिल की समस्या को कम कर सकता है. (Air Conditioner)

 

दरअसल, बाजार में इन दिनों पोर्टेबल एसी की काफी डिमांड है. आप बाजार या ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर विजिट करके आसानी से पोर्टेबल एसी को खरीद सकते हैं. पोर्टेबल एसी की खास बात यह है कि इसको स्प्लिट या विंडो एसी की तरह एक जगह फिक्स करने की जरूरत नहीं होती है. (Air Conditioner)

 

पोर्टेबल एसी के फायदे

 

यह कूलर की तरह ही होता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे सुविधा अनुसार एक कमरे से दूसरे कमरे तक कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है. पोर्टेबल एसी सिंगल यूनिट होता है, जिससे आपको इसे सेटअप करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. (Air Conditioner)

 

इन्स्टालैशन का कोई झंझट नहीं

 

इन्हें आप में आसानी से 25 हजार से लेकर 35 हजार की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी अलावा पोर्टेबल एसी का वजन भी विंडो एसी की तुलना में काफी कम होता है. इसमे इन्स्टालैशन का कोई झंझट नहीं रहता. जो लोग रेंट पर रहते हैं और लगातार रूम चेंज करते रहते हैं, तो उनके लिए यह AC बेहतर ऑप्शन हो सकता है. (Air Conditioner)

 

पोर्टेबल एसी के नुकसान

 

पोर्टेबल एसी अगर टूट जाए, तो शायद ही कभी इसकी मरम्मत हो पाए. इसके अलावा यह एसी के मुकाबले शोर भी काफी ज्यादा करते हैं. इतना ही नहीं यह एनर्जी एफिशियंट भी नहीं होते हैं. इसके अलावा आप इनका इस्तेमाल बड़े कमरों के लिए भी नहीं कर सकते हैं. (Air Conditioner)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आज ही घर ले आयें 2 हजार रूपए से भी कम कीमत पर ये जबरदस्त AC! कहीं भी लेकर भी जा सकते हैं | Portable AC

 


Back to top button