.

आज ही घर ले आयें 2 हजार रूपए से भी कम कीमत पर ये जबरदस्त AC! कहीं भी लेकर भी जा सकते हैं | Portable AC

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Summer has knocked. The condition of strong sunlight and scorching heat is that you cannot get out of the house during the day. In such a situation, there is an air conditioner only, due to which relief can be found from the heat.

 

Even AC is not able to cool every corner of the house. In such a situation, we are going to tell you about such a product, which is not only cheap but can cool the whole room in minutes. let’s know.

Portable AC

Online bulletin dot in : गर्मी ने दस्तक दे दी है. तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का आलम ये है कि आप घर से दिन में बाहर नहीं निकल सकते. ऐसे में एयर कंडीशनर ही है, जिससे गर्मी से राहत पाई जा सकती है. AC भी घर के हर कोने को ठंडा नहीं कर पाता है. 

 

ऐसे में हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि मिनटों में पूरे कमरे को ठंडा कर सकता है. आइए जानते हैं… (Portable AC Under Rs 2000)

 

Air Conditioner Portable Bladeless Summer Cooling Fan

 

हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो मिनी एयर कंडीशनर (Mini Air Conditioner) है या फिर उसे पर्सनल एयर कंडीशनर (Personal Air Conditioner) भी कहा जा सकता है.

 

यह पावरबैंक जितना छोटा है, यानी इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. यह छोटा सा मिनी AC शानदार कूलिंग करता है. यह आपके वर्कप्लेस को मिनटों में ठंडा कर सकता है. (Portable AC Under Rs 2000)

 

Portable Air Conditioner Price

 

Portable Air Conditioner की लॉन्चिंग प्राइज 3,524 रुपये है, लेकिन इसको Amazon से 1,949 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इस पर 45 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इसे एक्सेस करना चाहते हैं तो आप इसे यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं आप इसे लैपटॉप या सीधे पावर से भी एक्सेस कर सकते हैं. (Portable AC Under Rs 2000)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

यूरिक एसिड बढ़ा है तो गलती से भी न करें इन चीजों का सेवन | Uric Acid

 

 


Back to top button