बेवफा हुई पत्नी! ये मेरा कज़न है, कह कर घर ले आई प्रेमी, फिर रात में करने लगी ये काम, पति ने पकड़ा | Cheating News 2023
Cheating News 2023 : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | It is said that everything is fair in love and war, but in married life, when there is an entry of ‘she’ between husband and wife, then the household starts getting ruined. One such case has come to the fore from Maharajganj district of Uttar Pradesh. Here a husband is pleading to save his dilapidated house and persuade his wife to raise two children, but the wife wants to live the rest of her life with her lover.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है, लेकिन शादीशुदा जिंदगी में जब पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की इंट्री होती है तो गृहस्थी उजड़कर बिखरने लगती है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से सामने आया है. यहां एक पति अपने उजड़ रहे घर को बचाने और दो बच्चों की परवरिश के लिए पत्नी को मनाने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही बाकी की जिंदगी जीना चाहती है. (Cheating News 2023?)
दरअसल, पत्नी पहले अपने प्रेमी को भाई बताकर पति और बच्चों को गुमराह करती रही. लेकिन एक दिन जब पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी (कथित भाई) के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और हंगामा किया तो उसकी ही धुनाई हो गई. पत्नी ने पति को प्रेमी के साथ मिलकर पिटा और फिर उसके साथ घर छोड़कर चली गई. पत्नी की पिटाई भूल पति ने रिश्तेदारों, पंचायत और पुलिस हर जगह उसे समझाने की फरियाद लगाई, लेकिन उसने साफ कर दिया कि अब वह पति के साथ नहीं रहेगी और बाकी जिंदगी प्रेमी के साथ गुजारेगी. (Cheating News 2023?)
’18 साल पहले हुई थी शादी’
मामला महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के धरमौली गांव का है. पुलिस को तहरीर देकर पति ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 11वीं और बेटा 8वीं में पढ़ते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल पहले तक पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे थे. उसी दौरान छितौना गांव का एक लड़का उसके घर आने जाने लगा. पूछने पर पत्नी ने बताया कि लड़का उसके मायके का है और रिश्ते में भाई लगता है. पत्नी की इस बात को सबने सच माना और किसी ने कोई शक नहीं किया. (Cheating News 2023?)
पति के दुबई जाने के बाद शुरू हुई प्रेम कहानी
तीन साल पहले जब पति कामकाज के सिलसिले में दुबई चला गया, उसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ प्यार के रंग में पूरी तरह से डूब गई. दुबई से आने के बाद पत्नी के अवैध रिश्ते की भनक लगने के बाद उसे कई बार समझाया, लेकिन पत्नी पर कोई असर नहीं पड़ा. पति का कहना है कि वह दो-तीन बार अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ चुका है. लेकिन बीते 12 जुलाई को जब उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसकी ही पिटाई हो गई. रात करीब 9 बजे प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अचानक पति की पिटाई शुरू कर दी. सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जहां सुलह समझौता करा दिया गया. (Cheating News 2023?)
‘प्रेमी के साथ ही रहूंगी’
दो दिन तक सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद 14 जुलाई की सुबह पत्नी अचानक अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसे सबसे बड़ी चिंता बच्चों की परवरिश की है. उसका कहना है बेटी मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. वह अपनी मां के साथ रहना चाहती है. वहीं बेटा मां के साथ नहीं रहना चाहता है. इस मामले में कोतवाल का कहना है कि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. (Cheating News 2023?)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: