.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 दिनों में कभी भी जारी कर सकता है CGBSE chhatteesagadh bord 10veen, 12veen ka rijalt 15 dinon mein kabhee bhee jaaree kar sakata hai chgbsai

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | आने वाले 15 दिनों में कभी भी 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे CGBSE (छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) CGBSE 10th- 12th results 2022 जारी कर सकता है। कॉपियों के मूल्यांकन का काम लगभग समाप्त हो चुका है। कॉपियों के मूल्यांकन जल्द से जल्द पूरा करने के बाद बोर्ड अब रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है।

 

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड नतीजों की तारीख की घोषणा जल्द से जल्द कर देगा। एक बार नतीजे जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट cgbse.nic.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।

 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेंट से हुई थीं। 10वीं के करीब 2.71 लाख विद्यार्थियों ने घर पर बैठकर परीक्षा दी थी। बच्चों को घर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए। 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इनमें 96.81 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे।


Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | CGBSE (Chhattisgarh Board of Secondary Education) may release the CGBSE 10th-12th results 2022 anytime in the coming 15 days. The work of evaluation of copies is almost over. After completing the evaluation of the copies as soon as possible, the board is now busy in the preparation of the results.

 

Therefore, it is expected that the board will announce the result date as soon as possible. Once the results are released, the Chhattisgarh Board’s official website cgbse.nic.in and live Hindustan will also be able to check the results.

 

Chhattisgarh Board 10th examinations were conducted in open book format. Around 2.71 lakh students of class 10th appeared for the exam sitting at home. The results were declared on the basis of the assignments given to the children for the home. 100% children passed. Of these, 96.81 per cent passed with first division.

 


Back to top button