.

इस फूल की खेतीकर किसान होगा मालामाल, कम लागत में ज्यादा मुनाफा, यहां जाने 1 क्विंटल की कीमत… | Business Idea

Business Idea : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया] | Here we are talking about a plant with medicinal properties, whose root, stem, leaves, seeds are all sold in the market. We are talking about the cultivation of Gulkheira. People are now leaving traditional farming and turning to cash crops. In such crops, the income of the farmers increases manifold. You can also earn big money through farming. In such a situation, you can become rich by cultivating Gulkhera. Gulkhaira is mostly used in medicines. That’s why its demand is very high. (Business Idea)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यहां हम एक ऐसे औषधीय गुणों वाले पौधे की बात कर रहे हैं, जिसके जड़, तना, पत्तियां बीज सबकुछ बाजार में बिक जाता है. हम बात कर रहे हैं गुलखैरा की खेती के बारे में. लोग अब पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल की ओर रूख कर रहे हैं. ऐसी फसलों में किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ जाती है. आप खेती के जरिए भी मोटी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में गुलखैरा की खेती कर आप मालामाल हो सकते हैं. गुलखैरा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा दवाइयों में किया जाता है. इसलिए इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. (Business Idea)

 

ऐसे करें इसकी खेती

 

गुलखैरा के फसल की खासियत यह है कि एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाजार से बीज नहीं खरीदना पड़ता है. इन्हीं फसलों के बीज से दोबारा बुवाई की जा सकती है. गुलखैरा के फसल की बुवाई नवंबर महीने में की जाती है. फसल अप्रैल-मई महीने में तैयार हो जाती है. फसल तैयार होने के बाद अप्रैल-मई के महीने में पौधों की पत्तियां और तना सूखकर खेत में ही गिर जाते हैं, जिसे बाद में इकट्ठा कर लिया जाता है. (Business Idea)

 

गुलखैरा का उपयोग

 

गुलखैरा के फूल, पत्तियों और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओं को बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही मर्दाना ताकत की दवाओं में भी इस फूल को इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा बुखार, खांसी और अन्य कई रोगों के खिलाफ इस फूल से बनाई गई औषधियां काफी फायदेमंद साबित होती हैं. (Business Idea)

 

कितनी होगी कमाई?

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुलखैरा 10,000 रुपये क्विंटल तक बिक जाता है. एक बीघे जमीन में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है. लिहाजा एक बीघे में 50 से 60 हजार रुपये तक की आसानी से कमाई की जा सकती है. (Business Idea)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Business Idea

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: बिजली लागत 16 पैसे घटी, आम घरेलू उपभोक्ताओं को 10-12 पैसे की राहत…..


Back to top button