.

छत्तीसगढ़ दौरे पर आए 2 केंद्रीय मंत्री, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां chhatteesagadh daure par aae 2 kendreey mantree, modee sarakaar kee ginaee upalabdhiyaan

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए। रायपुर एयरपोर्ट दोनों नेता भाजपा पदाधिकारियों से मिले और अपने विभाग के कार्यक्रमों में शामिल हुए। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण केंद्रीय सचिवालय भवन का उद्घाटन नवा रायपुर में किया। वहीं स्मृति ईरानी नया रायपुर के ग्राम उपरवारा के आंगनबाड़ी केंद्र गईं। यहां बच्चों और महिलाओं के बीच कुछ वक्त बिताया। केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद वो सेरीखेड़ी रायपुर स्थित होटल पहुंचीं। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य आयोजित जोनल मीटिंग में शामिल हुईं।

 

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर देशभर में मंत्रियों का दौरा चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश 2014 में कहां था और आज कहां खड़ा है। आज हर आदमी को हिन्दुस्तानी होने पर गर्व होता है। 2014 से पहले जब भारत विश्व पटल पर जाते थे, तो एक सदस्य के रूप में ज्यादा थे, लेकिन आज वहां नेतृत्व के रूप में जाया जा रहा है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दुनिया ने देख लिया है। भारत मजबूत और पूरे विश्व को एक नए रास्ते में ले जाने में सक्षम है। 8 साल में देश बहुत आगे बढ़ा है। इंडिया के लीडरशिप को दुनिया एक्सेप्ट कर चुकी हैं। वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जोनल मीटिंग में अपने विभाग और केंद्र सरकार के उपलब्धियों की जानकारी दी।

अब टैक्स का काम छत्तीसगढ़ में ही होगा

 

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को रायपुर के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण केंद्रीय सचिवालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स कार्यालय खुलने से आम लोगों को कार्य में मदद मिलेगी। लोगों को अब ना पुणे, ना दिल्ली और ना ही और कहीं जाने की जरूरत होगी।

 

छत्तीसगढ़ का सारा टैक्स का कार्य अब यहीं से होगा। केंद्र सरकार की मदद से हमने कानून व्यवस्था के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आम भारतीय को उनका हक मिल सके। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री मेफेयर लेक रिसार्ट गए। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू व केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास भी गए, जहां प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

2 union ministers visited Chhattisgarh, achievements of Modi government

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Union Law Minister Kiren Rijiju and Union Women and Child Development Minister Smriti Irani came to Chhattisgarh on a one-day visit. Raipur Airport Both the leaders met BJP office bearers and participated in the programs of their department. Union Law Minister Kiren Rijiju inaugurated Income Tax Appellate Tribunal Central Secretariat building in Nava Raipur. On the other hand, Smriti Irani went to the Anganwadi center of village Upparwara in Naya Raipur. Spent some time here among children and women. Get information about central schemes. After this she reached the hotel located in Serikhedi Raipur. Participated in the zonal meeting organized to commemorate the completion of 75 years of independence.

 

Union Minister Rijiju said that on the completion of 8 years of Modi government, ministers are visiting all over the country. He said that where was India in 2014 and where does it stand today. Today every man is proud to be an Indian. Before 2014, when India used to go on the world stage, it was more as a member, but today it is going there as a leadership.

 

The world has seen the leadership of PM Narendra Modi. India is strong and capable of taking the whole world in a new path. The country has progressed a lot in 8 years. The world has accepted India’s leadership. At the same time, Union Women and Child Development Minister Smriti Irani informed about the achievements of her department and the central government in the zonal meeting.

 Now tax work will be done in Chhattisgarh only

 

Union Law Minister Kiren Rijiju, who arrived on Chhattisgarh tour, inaugurated the Income Tax Appellate Tribunal Central Secretariat building in Raipur on Saturday. He said that the opening of Income Tax Office will help the common people in their work. People will no longer need to go to Pune, neither Delhi nor anywhere else.

 

 

Now all the tax work of Chhattisgarh will be done from here. With the help of the central government, we have taken many steps for law and order. He said that our priority is that the common Indian can get his due. After the program, the Union Minister went to the Mayfair Lake Resort. Union Law Minister Kiren Rijiju and Union Minister of State SP Baghel also visited the residence of former Chief Minister Dr. Raman Singh, where various issues of the state were discussed.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 

 

 

 

छत्तीसगढ़ में पारा 46 डिग्री के पार, जानें कब मिलेगी राहत chhatteesagadh mein paara 46 digree ke paar, jaane kab milegee raahat

 

 


Back to top button