.

छत्तीसगढ़ में पारा 46 डिग्री के पार, जानें कब मिलेगी राहत chhatteesagadh mein paara 46 digree ke paar, jaane kab milegee raahat

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | नवतपा के बाद छत्तीसगढ़ तप रहा है। तेज गर्म हवाएं और सूर्य की किरणें झुलसा रही है। गर्मी ने बेचैन कर दिया है। पारा सातवें आसमान पर है। पिछले 2 दिनों में पारा लगातार चढ़ रहा है। शुक्रवार को पारा 46 डिग्री के पार चला गया था। मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। शनिवार व रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है।

 

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म जिला मुंगेली रहा। यहां पारा 46 डिग्री तक पहुंचा। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, कोरबा, बिलासपुर जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। शनिवार को रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ आदि जिलों में गर्म हवाएं चल रही है। राजधानी रायपुर में भी तापमान 45 डिग्री के करीब है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग सहित अन्य कुछ जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। पारा 46 से 47 डिग्री पहुंचने की उम्मीद है।

 

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से नागालैण्ड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

 

छत्तीसगढ़ में 4 जून को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट नहीं होगी। प्रदेश में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

 

 

mercury crosses 46 degree in chhattisgarh, when will you get relief

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | After Navatpa, Chhattisgarh is heating up. Strong hot winds and scorching sun rays. The heat has made me restless. Mercury is in seventh heaven. In the last 2 days the temperature has been rising continuously. The mercury had crossed 46 degrees on Friday. The Meteorological Department has issued a warning for 48 hours. The department says that there will be no relief from the heat yet. There is a possibility of heat wave in many parts of the state on Saturday and Sunday.

 

Mungeli was the hottest district in Chhattisgarh on Friday. Here the mercury reached 46 degrees. It is scorching heat in Raipur, Durg-Bhilai, Korba, Bilaspur districts. On Saturday, hot winds are blowing in the districts of Raipur, Durg-Bhilai, Bilaspur, Raigad etc. Even in the capital Raipur, the temperature is close to 45 degrees. The Meteorological Department has expressed the possibility of heat wave in some other districts including Raipur, Bilaspur and Durg. The mercury is expected to reach 46 to 47 degrees.

 

According to Meteorologist HP Chandra, an upper air cyclonic circulation is extending up to a height of 0.9 km over East Uttar Pradesh. A trough extends from eastern Uttar Pradesh to Nagaland up to a height of 0.9 km.

 

There is no chance of any significant change in the maximum temperature in Chhattisgarh on June 4. The maximum temperature will also not drop. There is a possibility of heat wave in one or two packets in the state. The weather will remain dry in the state.

 

 

©बिलासपुर से अनिल बघेल की रपट

 

 

नक्सलगढ़ में रोड बना रे… गीत गाकर नाचे रहे बच्चे naksalagadh mein rod bana re… geet gaakar naache rahe bachche

 


Back to top button