छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल का संकट, CM ने चिट्ठी लिख नियमित सप्लाई का किया आग्रह chhatteesagadh mein petrol-deejal ka sankat, chm ne chitthee likh niyamit saplaee ka kiya aagrah
रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राज्य में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की समस्या बनी हुई है। पेट्रोलियम पदार्थों की आवक नहीं होने की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से अब संकट गहराता जा रहा है। अब राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इस संबंध में खत लिखा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस खत में कहा है कि पिछले 1-2 महीने से राज्य में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति कम हो गई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के छत्तीसगढ़ में 750 रिटेल आउटलेट हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति नहीं होने की वजह से कई दिनों तक बंद की स्थिति बनी रह रही है।
सीएम ने इस खत में आगे कहा है कि चूकि राज्य कृषि प्रधान है, इसलिए मानसून आने की वजह से यहां कृषि संबंधित कार्य शुरू हो चुके हैं। लेकिन किसानों को डीजल नहीं मिलने से खेती करने में परेशानी आ रही है। इसके अलावा गांवों में डीजल नहीं मिलने की वजह से आवश्यक सेवा एंबुलेंस और परिवहन के अन्य साधनों को लेकर भी आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के छत्तीसगढ़ में स्थित डिपो में नियमित सप्लाई करवाई जाए ताकि किसानों और आम जनता को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।
बता दें कि राज्य के कई पेट्रोल पंप संचालक यह कह चुके हैं कि एडवांस पैसा जमा कराने के बावजूद भी कंपनियां मांग के मुताबिक पेट्रोल, डीजल की सप्लाई नहीं कर पा रही हैं।
Petrol-diesel crisis in Chhattisgarh, CM writes letter urging for regular supply
Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | There is a problem of petrol and diesel in the state for the last few days. Due to non-availability of petroleum products, the demand of petrol pump operators is not being met, due to which the crisis is deepening. Now the Chief Minister of the state Bhupesh Baghel has written a letter to Union Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri in this regard.
Chief Minister Bhupesh Baghel has said in this letter that the supply of petrol, diesel in the state has reduced for the last 1-2 months. Hindustan Petroleum has 750 retail outlets in Chhattisgarh, but due to non-regular supply of petrol and diesel, the situation of closure is going on for several days.
CM has further said in this letter that since the state is agriculture-oriented, agriculture related works have started here due to the arrival of monsoon. But farmers are facing problems in farming due to non-availability of diesel. Apart from this, due to non-availability of diesel in the villages, the general public is also facing difficulties regarding essential services, ambulances and other means of transport.
Bhupesh Baghel has urged the Union Minister that regular supply should be made to the depots of Hindustan Petroleum, Bharat Petroleum and Indian Oil located in Chhattisgarh so that farmers and general public do not face difficulties.
Let us inform that many petrol pump operators of the state have said that even after depositing advance money, the companies are not able to supply petrol, diesel as per the demand.
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट