.

छत्तीसगढ़: पोलिया का टीका लगाने के 1 घंटे बाद 3 माह के मासूम की मौत chhatteesagadh: poliya ka teeka lagaane ke 1 ghante baad 3 maah ke maasoom kee maut

महासमुंद | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | यहां 3 महीने की 1 बच्ची को पोलियो का टीका लगाया गया, जिसके 1 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। यह घटना महासमुंद जिले में घटित हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं बच्ची के माता-पिता और रिश्तेदारों ने दावा किया है कि मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही या टीके का ओवरडोज है।

 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि 3 महीने की बच्ची को पोलियो का टीका दिया गया था, जिसके बाद माता-पिता ने आधा घंटा इंतजार किया और फिर उसे घर लेकर चले गए। जब बच्ची में किसी तरह की कोई हरकत नहीं हुई तो वे उसे लेकर अस्पताल आए। यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

 

बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

 

जानकारी के अनुसार, जगदल्ला के रहने वाले खगेश चक्रधारी अपनी तीन महीने की नवजात बच्ची को लेकर भुरकोनी के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे। ग्रामीण स्वास्थ्य समन्वयक ने उसे पोलियो का टीका लगाया और पोलियो ड्रॉप पिलाई।

 

इसके बाद जब बच्ची ने कोई हरकत नहीं की तो माता-पिता उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन वहां उसका इलाज नहीं हुआ। बच्ची को यहां से पिथोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

Chhattisgarh: 3 months old innocent dies after 1 hour of polio vaccination

 

Mahasamund | [Chhattisgarh Bulletin] | Here a 3-month-old girl was vaccinated against polio, after which she died within an hour. This incident has happened in Mahasamund district. The matter is being investigated. The girl’s parents and relatives have claimed that the cause of death is the negligence of the doctors or the overdose of the vaccine.

 

State Health Department doctor Subhash Mishra has confirmed that the 3-month-old girl was given polio vaccine, after which the parents waited for half an hour and then took her home. When there was no movement in the girl, they took her to the hospital. Here doctors declared him brought dead.

 

The body of the girl has been sent for post-mortem to ascertain the real cause of death. Dr. Mishra said that we are waiting for the report so that appropriate action can be taken.

 

According to the information, Khagesh Chakradhari, a resident of Jagdalla, had reached the Anganwadi center in Bhurkoni with his three-month-old newborn baby girl. The rural health coordinator vaccinated him with polio and administered polio drops.

 

After this, when the girl did not do any action, the parents took her to the primary health center but she was not treated there. The girl was referred from here to the community health center in Pithora where the doctor declared her brought dead.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

रांची में पत्थरबाजी-तोड़फोड़ और आगजनी के बाद कर्फ्यू raanchee mein pattharabaajee-todaphod aur aagajanee ke baad karphyoo

 

 


Back to top button