.

बिलासपुर से भोपाल के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विमान सेवा का किया शुभारंभ bilaasapur se bhopaal ke lie mukhyamantree shree bhoopesh baghel ne vimaan seva ka kiya shubhaarambh

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर विमान सेवा को हरी झण्डी दिखाई।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने की। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।

 

बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है। इसके पहले 1 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई है।

 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था। लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।

 

पिछले साढ़े तीन वर्षों में जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू हुई नियमित विमान सेवाएंअम्बिकापुर में 43 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है एयरपोर्ट रनवे का विकास। कोरबा में व्यावसायिक एयरपोर्ट के साथ कोरिया में नई हवाई पट्टी के विकास की योजना पर हो रहा है काम। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से सितम्बर 2021 से जगदलपुर-हैदराबाद-बेंगलूरू सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा का संचालन हो रहा है।

 

 

 

Chief Minister Bhupesh Baghel launched the air service from Bilaspur to Bhopal

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Chief Minister Shri Bhupesh Baghel today launched the air service from Bilaspur to Bhopal through video conferencing from Kanker. Mr. Baghel flagged off the airline by virtually participating in this program organized at Bilasa Devi Kenwat Airport, Chakarbhatha.

 

The program was presided over by Revenue and Disaster Management Minister and Minister in-charge of Bilaspur district, Mr. Jaisingh Agrawal. The Chief Minister congratulated and congratulated the people of the state including Bilaspur on the commencement of the Bilaspur-Bhopal-Bilaspur airline.

 

The Chief Minister congratulated and congratulated the people of the state including Bilaspur on the commencement of the Bilaspur-Bhopal-Bilaspur airline. The Chief Minister said that the entire Chhattisgarh would get the benefit of this new service. Air service will be strong, especially in North Chhattisgarh.

 

This is the second flight starting from Bilaspur airport. Prior to this, regular domestic air service has been started in Delhi-Jabalpur-Bilaspur-Prayagraj sector from March 1, 2021.

 

The Chief Minister said in the program that till three and a half years ago, only Raipur was known in the name of air service. But today regular air service is also operating from Bilaspur and Jagdalpur.

 

Regular air services started from Jagdalpur and Bilaspur airports in the last three and a half years. Development of airport runway is being done at Ambikapur at a cost of Rs 43 crores. Work is underway to develop a new airstrip in Korea with a commercial airport at Korba. Regular domestic airlines are operating from Maa Danteshwari Airport Jagdalpur in Jagdalpur-Hyderabad-Bangalore sector from September 2021.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

 

 

कैसे फैलाया गया दलित शब्द पर भ्रम kaise phailaaya gaya dalit shabd par bhram

 

 

 

 

 


Back to top button