.

CG News: घर से लापता 10 साल के बच्चे की दलदल में मिली लाश, हत्याकांड का पर्दाफाश, धान चोरी का भेद खुल जाने के दर से गला दबाकर हत्या करने वाला गिरफ्तार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इनडर

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Dead body of a 10-year-old child missing from home found in a swamp, murder case exposed, man arrested for strangulation at the rate of theft of paddy. थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत घटित 10 वर्षीय मासूम की हत्या के प्रकरण का खुलासा हुआ। प्रकरण में आरोपी दुर्गेश निर्मलकर उर्फ महंगू को गिरफ्तार किया गया है। अपहरण की घटना के 2 दिन बाद आरंग ग्राम भानसोज मोखलाखार स्थित दलदल में मृत बालक का शव मिला था। आरोपी व मृतक ग्राम भानसोज के निवासी हैं। धान चोरी करने के संबंध में जानकारी देने की बात पर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

 

आरोपी ने गला दबाकर मासूम की हत्या की थी। थाना आरंग के ग्राम भानसोज का मामला है। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत मोखलाखार स्थित दलदल में नाबालिग रूपेन्द्र निर्मलकर उम्र 10 वर्ष का शव मिला। जिस पर शव का पी.एम. कराया गया, डॉ. द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में बालक की मृत्यु गला दबाकर करना लेख किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा हत्या के मामले के सब बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए पुनः नये सिरे से प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु कार्य करना प्रारंभ किया गया।

 

टीम के सदस्यों द्वारा बालक के परिजनों सहित रोशन साहू से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही सबका पृथक – पृथक बयान लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को बारिकी से खंगालने के साथ ही प्रकरण मंे अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी तैनात किये गये।

 

इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृत बालक को अंतिम बार ग्राम भानसोज आरंग निवासी दुर्गेश निर्मलकर उर्फ महंगू के साथ देखा गया था। टीम के सदस्यों द्वारा दुर्गेश निर्मलकर की पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि वह दिनांक घटना से अन्यत्र फरार है। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों को दुर्गेश निर्मलकर पर शक गहरा गया तथा उसकी पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दुर्गेश निर्मलकर के छिपने के हर संभावित स्थानों मेें लगातार रेड कार्यवाही कर अंततः दुर्गेश निर्मलकर उर्फ महंगू को महासमुंद से पकड़ा गया।

 

घटना के संबंध में दुर्गेश निर्मलकर उर्फ महंगू से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रूपेन्द्र निर्मलकर की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी दुर्गेश निर्मलकर उर्फ महंगू ने बताया कि वह मृतक रूपेन्द्र निर्मलकर के साथ मिलकर गांव में ही धान चोरी किया करते थे।

 

चोरी की धान से आरोपी दुर्गेश निर्मलकर उर्फ महंगू अधिक धान अपने पास रख लेता था एवं मृतक को कम धान देता था जिस पर दोनों के मध्य विवाद होने पर मृतक द्वारा आरोपी दुर्गेश निर्मलकर को कहा गया कि वह अपने घर व गांव के अन्य लोगों को बता देगा कि तुम्हारे द्वारा ही मुझसे जबरन धान चोरी कराया जाता है इसी बात पर आरोपी दुर्गेश निर्मलकर ने रूपेन्द्र निर्मलकर की गला दबा कर हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से ग्राम भानसोज मोखला खार स्थित दलदल में शव को फेंककर फरार हो गया था।

 

आरोपी दुर्गेश कुमार निर्मलकर उर्फ महंगू पिता तिहारू राम निर्मलकर उम्र 20 साल उर्फ महंगू को गिरफ्तार कर प्रकरण में उसके विरूद्ध पृथक से धारा 302, 201 भादवि. जोड़ी जाकर कार्यवाही की गई।

 

ये भी पढ़ें:

धम्मपद- मन, वाणी और शरीर से पाप (बुरे) कर्म करने वाला दुखी रहता है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button