.

Cg news: लालपुर के सुरेंद्र कुमार ने 470 क्विंटल गोबर बेचकर कमाए 94 हजार रुपये, खरीदा ट्रैक्टर | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Cg news: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा के ग्राम कुकदुर में आयोजित भेंट मुलाकात में ग्राम लालपुर के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने 470 क्विंटल गोबर बेचा, जिससे उसे 94 हजार रुपये मिले। उससे किस्त में ट्रैक्टर खरीदा। अब वे ट्रैक्टर से दूसरे खेतो की जुताई कर आय अर्जित कर रहे हैं।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 या 17 अक्टूबर के आस पास राजीव गांधी किसान न्याय योजना का किश्त दे देंगे।

 

गोबर से 2 लाख रुपए किए अर्जित

 

नारी शक्ति स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य ने बताया कि – मैं लोखान गोठान से हूं, वहां उन्होंने 466 क्विंटल गोबर बेचा जिससे उन्होंने 2 लाख रुपये अर्जित किये। इससे अगरबत्ती, पॉपकॉर्न बनाने का काम करते हैं। उसने किराना दुकान खोला है।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

 

ये भी पढ़ें

 

बुर्का और हिजाब वाली कथित छात्राओं को लेकर प्रिंसिपल ममता दीक्षित के रोने से मामले ने पकड़ा तूल, सीसीटीवी फुटेज में सामने आई असलियत | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button