.

duel battle :बेटी को बचाने जंगली सुअर से भिड़ी मां… आधे घंटे तक चला द्वंद युद्ध… खुद को बचा न सकी… लेकिन जंगली सुअर को भी मार डाला… बेटी ने बताई आपबीती… मां चिल्लाती रह गई, लेकिन मैं बचा नहीं पाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

duel battle : कोरबा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Mother fought with wild boar to save her daughter… Duel fight lasted for half an hour… Couldn’t save herself… But killed wild boar too… Daughter told her story… Mother kept on shouting, but i could not save.

 

Online bulletin dot in : बेटी को बचाने एक मां जंगली सुअर से भिड़ गई. खुद को बचा न सकी. जंगली सुअर को मार दिया लेकिन बेटी को बचा लिया. करीब आधे घंटे तक सुअर से डटकर मुकाबला किया. दोनों के बीच आधे घंटे तक चले द्वंद युद्ध में दोनों वीरगति को प्राप्त हुए। (duel battle)

 

मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है. हथियार से कई वार कर उसने सुअर को ढेर कर दिया. लड़की ने बताया कि जब जंगली सुअर ने मुझ पर हमला किया तो मेरी मां बचाने आ गई. उसने सुअर से लड़ाई की. इससे जानवर ने मुझे छोड़ दिया था. 

 

लड़की ने बताया कि मगर मेरी मां को पकड़ लिया. मां ने हथियार से उसपर कई वार किए उससे लड़ती रही. मैंने भी मां को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन मैं सफल नहीं हुई. मेरी मां बार-बार चिल्लाती रही कि मुझे बचा लो, पर मैं बचा न सकी. मैं पिता को बुलाने गई थी. इसके बाद जब लौटी तब तक सुअर और मेरी मां की मौत हो चुकी थी. विधायक के सामने रोते-रोते बच्ची ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.(duel battle)

 

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है. वन विभाग ने खास तौर पर सतर्क रहने निर्देश दिए हैं. वन विभाग की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद परिवार को 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया है. ग्राम तेलियामार निवासी दुवसिया बाई(45) अपनी 11 साल के बेटी सुनीता को लेकर रविवार दोपहर को गांव के खेत में मिट्‌टी लेने गई थी. यहां वो फावड़ा और कुदारी से मिट्‌टी खोद रही थी. उसी दौरान अचानक से जंगली सुअरों का झुंड आया और उन्होंने पहले सुनीता पर हमला कर दिया.

 

महिला सुअरों से भिड़ गई. झुंड के दूसरे सुअर भाग निकले. मगर एक सुअर ने लड़की को पकड़ रखा था. इसके बाद महिला ने उस पर फावड़े और कुदारी से कई वार किए. जिससे उसने लड़की तो छोड़ दिया, पर सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा. सुअर के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची दौड़ती हुई अपने घर गई. वहां उसने अपने पिता को इसके बारे में जानकारी दी. दोनों मौके पर पहुंचे. तब तक महिला और जंगली सुअर की मौत हो चुकी थी.

 

घटना के अगले दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा भी महिला के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और 5 हजार रुपए की मदद की है. हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वन विभाग से बात की जाएगी. मामले में जांच कराएंगे. (duel battle)

Duel battle

 ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्वर्णिम चिंगारी है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 

 

 


Back to top button