folk singer : भरथरी लोक गायिका सुरुज बाई खांडे की स्मृति पर 10 मार्च को सुरुज के सुरता कार्यक्रम, बिल्हा विधायक धरमलाल कौंशिक करेंगे अध्यक्षता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

folk singer : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | अंतर्राष्ट्रीय भरथरी गायिका राग रागिनी सुरुज बाई खाण्डे की पुण्यतिथि 10 मार्च को मनाई जा रहे है। पुण्यतिथि का कार्यक्रम चकरभाठा में सुबह 10 से 5 बजे तक आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. आरएस.बारले, पद्मश्री अजय मण्डावी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बिल्हा विधानसभा धरमलाल कौंशिक करेंगे।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भरथरी गायिका राग रागिनी सुरुज बाई खाण्डे को श्रद्धांजलि देते हुए बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ. सोमनाथ यादव उनके जीवन पर प्रकाश डालेंगे। इसके साथ ही लोक गायिका जोशी बहनें एवं सतनाम जागृति गीत के स्वर सम्राट यशवंत सतनामी का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया जाएगा। (folk singer)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ.आर.एस.बारले, विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़, राजेन्द्र रंजन गायकवाड सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक, श्रीमती गौरी तुलसी बघेल जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, श्रीमती राधिका जितेंद्र जोगी जनपद पंचायत अध्यक्ष बिल्हा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक बिल्हा विधानसभा धरमलाल कौंशिक करेंगे।(folk singer)
कार्यक्रम के वक्ता डॉ. सोमनाथ यादव, लखन लाल खाण्डे करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रमा जोशी (जोशी बहनें), रेखा देवार व मंच संचालन प्रदीप निर्णेजक करेंगे।
सुरुज सम्मान से इन्हें किया जाएगा सम्मानित
भरथरी गायन
रेखा देवार (मुंगेली), अमृता बारले भरथरी गायिका (दुर्ग)
साहित्य
अरुण कुमार निगम (रायपुर)
गीतकार
दास मनोहर घृतलहरे (रायपुर)
खेल
मालती पनौरे (बिलासपुर), उत्तरा ध्रुव (बिलासपुर)
ममता अहार
कलात्मक शैक्षणिक पद्धति, डॉ. प्रदीप निर्णेजक रहस नाट्यकला।
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।