Shudra : शूद्र तबला वादक विजय चौहान को रामायण प्रतियोगिता से किया बाहर, पीड़ित ने की थाने में शिकायत, शूद्र कथावाचिका यामिनी साहू का मामला आया याद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Shudra : जांजगीर-चांपा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | प्रदेश में जातीय आधार पर छुआछूत का मामला एक बार फिर सामने आया है। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कथा वाचिका यामिनी साहू को व्यास पीठ पर बैठने पर धमकी मिल रही थी तो अब एक शूद्र तबला वादक को ग्राम जैजैपुर के मल्ली में रामायण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर स्पर्धा से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित तबला वादक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कॉल रिकॉर्डिंग व ज्ञापन के सत्यता की पुष्टि ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन नहीं करता है।
रिपोर्ट पर जिस मोबाइल नंबर पर शूद्र तबला वादक को रामायण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर गायिका के मोबाइल पर कॉल कर अपशब्द कहे गए थे, उसे पुलिस ने बरामद कर जांच के लिए भेजा है।(Shudra)
इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भागवत कथा वाचिका यामिनी साहू को व्यासपीठ पर नहीं बैठने की धमकी मिल रही थी। फोन पर धमकी देने वाले कह रहे थे कि तुम शूद्र हो, व्यास मंच पर बैठकर भागवत नहीं कह सकते। एक गैर ब्राह्मण को व्यास पीठ पर बैठकर कथा कहने का अधिकार नहीं है। जाकर मुजरा करो…। नहीं मानने पर कथा स्थल में आकर मंच से उतारने की धमकी दी गई थी। (Shudra)
अभी यह मामला पूरी तरह मीडिया की सुर्खियों से गायब भी नही हुआ था कि अब एक तबला वादक को शूद्र होने के कारण अपमानित होना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कॉल रिकॉर्डिंग व ज्ञापन के सत्यता की पुष्टि ऑनलाइन बुलेटिन नहीं करता है।
#viral #chhattisgarh जातीय उत्पीड़न का फिर एक मामला सामने आया छत्तीसगढ़ में, तबला वादक को हरिजन, चमार जाति का बता रामायण प्रतियोगिता से किया बाहर,
सुने कॉल रिकॉर्डिंग pic.twitter.com/2YgXGxwjsP
— OnlineBulletin.in (@OnlineBulletin1) February 28, 2023
आडियो रिकॉर्डिंग सुनिए।
संवाद छत्तीसगढ़ी में है।
#viral #छत्तीसगढ़ , कोरबा पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन pic.twitter.com/vvcGVD9fns
— OnlineBulletin.in (@OnlineBulletin1) February 28, 2023
कोरबा पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन
प्रति
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला -सक्ती (छ.ग.)
विषय – आरोपी कमल चन्द्रा गौटिया मो. नं. xxxxxxxxxx निवासी- जैजैपुर मलनी के द्वारा मुझे मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिये हो करके मोबाईल के माध्यम से कोरबा में जातिगत गाली गलीच दिये जाने के संबंध में शिकायत आवेदन पत्र ।
महोदय,
उपरोक्त विषयांकित निवेदन है कि मैं विजय कुमार चौहान, उम्र 30 वर्षए जाति-गाडा (अनुसूचित जाति) पिता स्व. मोहनलाल चौहान निवासी-एस.एफ. – 935ए सीएसईबी कोरवा पूर्व तहसील व जिला कोरबा छ.ग. का हूँ। मैं विगत दिनांक 23.02.2023 को रामायण मण्डली लेकर ग्राम जैजैपुर, मल्ली उनके निमंत्रण पर गया हुआ था तथा वहां रामायण भजन-कीर्तन प्रतियोगिता में भाग भी लिये हैं उक्त रामायण मण्डली का प्रतियोगिता दिनांक 24.02.2023 को हुआ है जिसमें हमारा चयन हुआ था। चूंकि मैं तबला वादक था और जैसे ही कमल चन्द्रा गौटिया को यह पता लगा कि मेरी जाति गाड़ा है तो उसने गायिका लक्ष्मी कंवर को फोन करके यह कहा कि तुम्हारा तबला वादक नीच हरिजन, चमार जाति का है तुम लोगों के कारण स्टेज में चढ़कर हमारे धर्म को भंग कर दिया है यह बात मण्डली की गायिका लक्ष्मी कंवर ने मुझे बताया जिसका उसके पास रिकार्डिंग भी है जिसमे मुझे काफी ग्लानी व दुख हुआ है तथा मेरी मानहानि एवं अपमान हुआ है। इसके प्रमाण स्वरूप में रिकार्डिंग भी पेश कर रहा है।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि उक्त लिखित आरोपी के द्वारा किये गये कृत्यों की तबल कर संज्ञान लेकर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक
धन्यवाद
विजय कुमार चौहान
आवेदक जाति – गाड़ा (अनुसूचित जाति) पिता स्व. मोहन लाल चौहान निवासी एस. एफ- 935, सीएसईबी कोरबा पूर्व तहसील व जिला कोरबा छ. ग.