जिला सतनामी समाज के तत्वाधान में निकली भव्य सतनाम शोभा यात्रा : राहुल डाहिरे | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बेमेतरा | [धर्मेंद्र गायकवाड़] | परम् पूज्य बाबा गुरु घासी दास सतनाम धर्म के प्रवर्तक एक समाज सुधारक मानव मानव एक समान का नारा देने वाले जिनका जन्म जयंती 17 दिसंबर को बेमेतरा जिले में मनाया गया।
युवाओं व जिला सतनामी समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा धुमाल अखाड़ा पंथी पार्टी एवम् आतिश बाजिय हर्षोल्लास के साथ SC बॉयज हॉस्टल से कोबिया चौक से निकल कर पूरा नगर भ्रमण करते हुए मोहभठ्ठा रोड स्थित जोड़ा जैतखाम के पास समापन किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चतुर्वेदी जी एवम् उनकी टीम सामिल हुए आयोजक समित में श्री टी आर जनार्दन, विजय कुर्रे सर, डिंडोर सिर, भारती सर, धर्मेंद्र चतुर्वेदी DC, दिपक दिनकर, गोलू कोसले, सुनील पात्रे, अविनाश घृतलहरे, दिनेश टंडन, महेंद्र टंडन, गिरवर टोंडरे, लुमेश टंडन पूजा सोनवानी, बरखा गेंद्रे, मधु मार्कण्डेय, पिंकी अनंत, प्रीति व समस्त जिला सतनामी समाज बेमेतरा उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें:
कवि अशोक कुमार यादव अटल स्मृति सम्मान से होंगे सम्मानित | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन