.

कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में करेगी 75 KM की पदयात्रा, विधायक बने प्रभारी kaangres chhatteesagadh ke 90 vidhaanasabha mein karegee 75 km kee padayaatra, vidhaayak bane prabhaaree

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की प्रस्तावित पदयात्रा 75 किमी लंबी होगी। यह यात्रा 9 अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त को राजधानी में जनसभा के साथ समाप्त होगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पदयात्रा के लिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधायकों को प्रभारी बनाया है।

 

देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने मोदी सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। छत्तीसगढ़ में भी आजादी के इस अमृत महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

 

पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेता घर-घर तक तिरंगा पहुंचाने में लगे हैं। तिरंगा वितरण का कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इधर कांग्रेस पार्टी भी अपनी प्रस्तावित पदयात्रा की तैयारियों में जुटी है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच राष्ट्रप्रेम के बहाने सियासत भी चल रही है। कांग्रेस ने अपनी डीपी बदली है। वहीं भाजपाई तिरंगा की डीपी लगा रहे हैं।

 

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। कांग्रेस के 71 में विधायक हैं। 19 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां काग्रेस के नेता और 2018 का चुनाव लड़ने वाले नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

सीएम भूपेश बघेल ने संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ मनाया जा रहा है। हमारे तिरंगे में हमारे पुरखों के सपने हैं, उनका संघर्ष है, बलिदान है और हमारे वीर जवानों की गौरवगाथा है, त्याग है और शहादत है। आजादी के इस अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहरएं।

 

15 अगस्त को जनसभा के साथ समापन

 

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी देश के सभी जिलों में 75 किमी की पदयात्रा निकालेगी। छत्तीसगढ़ में यह पदयात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। यह 75 किमी की पदयात्रा होगी। इस पदयात्रा का नेतृत्व विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, मोहन मरकाम कोंडागांव, टीएस सिंहदेव सरगुजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सक्ती, ताम्रध्वज साहू दुर्ग में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। यह पदयात्रा 9 अगस्त को शुरू होगी और 15 अगस्त को राजधानी रायपुर में विशाल पदयात्रा का समापन किया जाएगा।

 

 

Congress will do 75 KM padyatra in 90 Vidhan Sabha of Chhattisgarh, MLA becomes in-charge

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The proposed padyatra of the Congress on the 75th anniversary of independence will be 75 km long. The yatra will begin on August 9 and end with a public meeting in the capital on August 15. Chhattisgarh Congress state president Mohan Markam has made the MLAs in-charge for the assembly constituencies for the padyatra.

 

The Modi government has started the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign to make the citizens of the country hoist the national flag at their homes between August 13 and 15. In Chhattisgarh too, the preparations for this nectar festival of independence are going on in full swing.

 

BJP leaders including former CM Raman Singh, state president Vishnudev Sai are engaged in carrying the tricolor from door to door. Tricolor distribution programs are being organized. Here the Congress party is also busy in the preparations for its proposed padyatra. Politics is also going on between BJP-Congress leaders on the pretext of patriotism. Congress has changed its DP. At the same time, BJP is putting DP of the tricolor.

 

Chhattisgarh has 90 assembly constituencies. Congress has MLAs in 71. There are no Congress MLAs in 19 assembly constituencies, where Congress leaders and leaders who contested the 2018 elections have been entrusted with the responsibility.

 

CM Bhupesh Baghel has also issued a message, in which he has said that ‘Independence Week’ is being celebrated from 11 to 17 August. Our tricolor has the dreams of our forefathers, their struggle, the sacrifice and the glory, sacrifice and martyrdom of our brave soldiers. Hoist the tricolor in every house in this nectar festival of independence.

 

Closing with public meeting on 15th August

 

Congress leader Sushil Anand Shukla said that on the 75th anniversary of independence, the Congress party will take out a 75 km padyatra in all the districts of the country. In Chhattisgarh, this padyatra will be taken out in all 90 assembly constituencies. It will be a 75 km trek. Legislators will lead this padyatra in their respective assembly constituencies.

 

Chief Minister Bhupesh Baghel Patan, Mohan Markam Kondagaon, TS Singhdeo Sarguja, Speaker Charandas Mahant Sakti, Tamradhwaj will lead the padyatra in Sahu Durg. This padyatra will start on 9th August and will conclude on 15th August in the capital Raipur.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 

 

 

दिखाई नहीं देता dikhaee nahin deta

 

 


Back to top button