.

संभाग स्तरीय श्रीवास समाज चुनाव में आशीर्वाद पैनल की एकतरफा जीत, जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास से लिया आशीर्वाद | ऑनलाइन बुलेटिन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | श्रीवास धर्मशाला मंगला नाका चौक में संपन्न हुआ, इस चुनाव में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले। देशहा श्रीवास समाज के बिलासपुर जिला, मुंगेली जिला, कोरबा जिला, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला, जांजगीर चांपा, आदि जिले के समाज के लोगों ने मतदान किया।

 

इस चुनाव में 2 पैनल आशीर्वाद एवं संकल्प पैनल मैदान में थे दोनों पैनल में कांटे का मुकाबला था। जिसमें आशीर्वाद पैनल ने एकतरफा जीत हासिल किया। आशीर्वाद पैनल के सभी 6 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र श्रीवास ने संकल्प पैनल के अमित श्रीवास को 695 वोटों से हराया, उपाध्यक्ष हेतु लक्ष्मी श्रीवास ने संकल्प पैनल के रत्नाकर मोनू श्रीवास को लगभग 300 मतों से पराजित किया।

 

सचिव हेतु चंद्रमणि श्रीवास ने भी 500 मतों से जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष हेतु संतोष श्रीवास ने संकल्प पैनल के अधिवक्ता अंकित श्रीवास को 900 से ज्यादा मतों से परास्त किया। वहीं सह सचिव के लिए सुमित और कोषाध्यक्ष के लिए बसंत श्रीवास ने भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की।

 

जीत के पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

इस अवसर पर सर्व सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने निर्वाचित पदाधिकारियों से चुनाव के सारे गिले-शिकवे मिलकर पराजित पदाधिकारियों एवं उनके समर्थकों के साथ भी सामंजस्य बनाकर समाज हित में कार्य करने का निर्देश दिया।

 

पूरे चुनाव के दौरान श्रीवास समाज के 31 सौ लोगों ने मतदान में भाग लिया। आशीर्वाद पैनल के सभी 6 प्रत्याशियों के रिकार्ड तोड़ मतों से ऐतिहासिक जीत ने श्रीवास समाज में एक नए उत्साह का संचार किया हैl


Back to top button