.

रायपुर में बेली डांस पर बजरंग दल का बवाल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की raayapur mein belee daans par bajarang dal ka bavaal, pradarshan ke dauraan pulis se dhakka-mukkee

 

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | बेली डांस को लेकर रायपुर में बजरंग दल ने जमकर बवाल किया। हालत यह हो गई कि जिस होटल में यह इवेंट शुरू किया गया था उस होटल को लिखित तौर से देना पड़ा कि वो अब ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे। प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई है।

 

बताया जा रहा है कि यहां के होटल सयाजी में यह डांस कार्यक्रम रखा गया था। इसमें विदेशी लड़कियां परफॉम कर रही थीं। पिछले कुछ दिनों से होटल में बेली डांस चल रहा था। इस बात की जानकारी जब स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हुई तो वो आगबबूला हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को बंद करवाने के लिए स्थानीय थाने में शिकायत की थी। लेकिन जब कार्यक्रम बंद नहीं हुआ तब वो खुद होटल के बाहर जुट गए और कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।

 

इस हंगामे को देखते हुए होटल प्रबंधन को तुरंत वहां पुलिस बुलानी पड़ी। इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई।

 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमने पहले ही होटल वालों से कहा था कि ये इवेंट यहां न कराएं। इस तरह के अश्लील डांस की आखिर जरूरत ही क्या है। हमसे होटल वालों ने कहा था कि वो कार्यक्रम नहीं करवाएंगे मगर इसके बाद भी इवेंट हुआ।

 

बहरहाल इस हंगामे के बाद आखिरकार होटल प्रबंधन को लिखित तौर से यह देना पड़ा कि वो बेली डांस का कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे।

 

 

 

Bajrang Dal ruckus over belly dance in Raipur, clashes with police during demonstration

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Bajrang Dal created a ruckus in Raipur regarding belly dance. The condition became such that the hotel where this event was started had to give in writing that they would no longer organize such an event. The police also clashed with the protesting Bajrang Dal workers.

 

It is being told that this dance program was kept in Hotel Sayaji here. Foreign girls were performing in it. Belly dance was going on in the hotel for the last few days. When the local Bajrang Dal workers came to know about this, they got furious.

 

According to the information, the workers had complained to the local police station to stop the program. But when the program did not stop, he himself gathered outside the hotel and started protesting against the program.

 

Seeing this uproar, the hotel management had to immediately call the police there. During this, there was a scuffle between the police and Bajrang Dal workers.

 

Bajrang Dal workers said that we had already told the hoteliers not to hold these events here. What is the need of such obscene dance? We were told by the hoteliers that they would not organize the event, but even after that the event happened.

 

However, after this uproar, finally the hotel management had to give in writing that they would not organize the belly dance program.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

 

लोको पायलट ने सूझबूझ से टाला बड़ा रेल हादसा, टक्कर से पहले लगाया इमरजेंसी ब्रेक loko paayalat ne soojhaboojh se taala bada rel haadasa, takkar se pahale lagaaya imarajensee brek

 


Back to top button