.

अक्ती पर्व पर माटी पूजा महाभियान की हुई शुरुआत, परंपरागत एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने लिया संकल्प, Akti parva par mati puja mahaabhiyan ki hui shurawat, prampragat avm javik kheti ko badhawa dene liya sankalp

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | जिले के बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय में अक्ती पर्व के अवसर पर माटी पूजा महा अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर माटी पूजन के जरिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने परंपरागत खेती से धरती को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा गया। संदेश के जरिये किसानों को परंपरागत खेती को बढ़ावा दिए जाने और अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा की ओर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा हमारे जीवन का मूल यहाँ की माटी है। हमें इसे हमेशा जीवंत मानते हुए इसका आदर सम्मान करना चाहिए। इस महा अभियान के माध्यम से रासायनिक खादों और कीटनाशकों के स्थान पर जैविक खाद, वर्मी कंपोस्ट और गोमूत्र के प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने का संकल्प लिया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा खेती को लगातार आधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में काफी समृद्धि आयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आनंद मिश्रा ने कहा कि खेती-किसानी को समृद्ध बनाने के लिए इस दिशा हो रहे बदलावों की जानकारी और समझ होना भी जरूरी है।

 

कार्यक्रम स्थल में जैविक उत्पादों एवं उन्नत बीजों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। हितग्राहियों को प्रदर्शनी के माध्यम से उन्नत खेती के बारे में जानकारी भी प्रदान की गयी।

 

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्री रामशरण यादव,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ आर.के. शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान और हितग्राही मौजूद रहे।

 

Bilaspur | [Chhattisgarh Bulletin] | Maati Puja Maha Abhiyan started on the occasion of Akti festival at Barrister Chhedilal Agricultural College in the district. On this occasion, the people’s representatives present through Mati Puja took a pledge to save the earth from traditional farming. The Chief Minister’s message was also read out by the Chief Guest of the program, Mr. Baijnath Chandrakar, Chairman, State Co-operative Bank. Through the message, farmers were encouraged to promote traditional farming and return to their rich culture and tradition. In his message, Chief Minister Bhupesh Baghel said that the soil is the root of our life. We should always respect it by considering it alive. Through this great campaign, it was resolved to promote the use of organic manure, vermi compost and cow urine in place of chemical fertilizers and pesticides.

 

Addressing the program, State Co-operative Bank Chairman Shri Baijnath Chandrakar said that efforts are being made to modernize agriculture continuously through scientific research in the state. In the last three years, there has been a lot of prosperity in the agriculture sector in the state. Shri Anand Mishra, presiding over the program, said that it is also necessary to have knowledge and understanding of the changes taking place in this direction to make agriculture prosperous.

 

An exhibition of organic products and improved seeds was also organized at the venue. Information about improved farming was also provided to the beneficiaries through the exhibition.

 

On this occasion President of Environment Protection Board Shri Atal Shrivastava, Mayor of Municipal Corporation Bilaspur Shri Ramsharan Yadav, President of District Cooperative Bank Shri Pramod Nayak, President of District Farmers Congress Shri Sandeep Shukla, President of District Congress Committee Shri Vijay Kesharwani, Agriculture College The Dean of Dr. R.K. Shukla along with other public representatives, officials and a large number of farmers and beneficiaries were present.

 

 

 

 

 

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट


Back to top button