.

संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का दिया संदेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [धर्मेंद्र गायकवाड़] | CG News: छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति, खेल कूद को आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार किया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक एवं गुरू अमरदास सेवा समिति अमरटापू धाम (मोतिमपुर) के अध्यक्ष श्री दुर्गा बघेल ने स्वागत भाषण दिया।

 

इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर नगर निगम महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेंद्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, पूर्व विधायक श्री चंद्रभान बारमते, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, लोरमी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, गणमान्य नागरिक सहित, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें:

अनुसूचित जाति को 2021 की जनगणना के आधार पर मिलेगा आरक्षण : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button