.

शिक्षा कला साहित्य एकेडमी कोरबा इकाई ने टीचर्स डे पर शिक्षिका मंजुला को किया सम्मानित | Newsforum

कोरबा | शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही विभिन्न विधाओं में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जिले की उत्कृष्ट शिक्षिका मंजुला को शिक्षा कला साहित्य एकेडमी कोरबा इकाई की ओर से सम्मानित किया गया। शॉल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर इकाई ने उनका मान बढ़ाया।

©teacher Manjula

बता दें कि प्रांत स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंजूला जी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेतीं हैं। उनकी पहचान जिले की उत्कृष्ट शिक्षिका के रूप में होने के साथ ही विभिन्न विधाओं में पारंगत शिक्षिका के रूप में भी होती है। वे अपनी पहचान जिले में स्थापित कर चुकीं हैं। अपनी योग्यता के बूते उन्होंने मेहंदी ,पेंटिंग, राखी बनाओ प्रतियोगिता जैसी कई विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

सालभर शिक्षा गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण इकाई ने उन्हें विशेष पुरस्कृत प्रदान किया है। शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र व शील्ड के द्वारा शिक्षिका मंजुला सम्मानित की गई। उनके द्वारा संचालन तथा रंगोली भी बनाई गई। शिक्षा एकेडमी का वार्षिक उत्सव 5 सितंबर 2021 को मनाया गया।


Back to top button