.

पूरा जिला लॉकडाउन लेकिन बेल्टुकरी सरपंच बेखबर | newsforum

बेमेतरा | जिला के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बेल्टुकरी जहां आज भी रोजगार गारंटी के तहत कार्य मनरेगा का निरंतर जारी है। लॉकडाउन होने, 144 धारा होने तथा इतने भारी मात्रा में कोरोना वायरस मरीज के रूप में आने के बावजूद भी सरपंच पति का इस बात से बेखबर है ऐसा लग रहा है।

रोजगार गारंटी की कार्य में ना ही रोजगार सहायक उपलब्ध रहता है ना ही सचिव। यहां तक कि सरपंच भी कभी नहीं आती और सरपंच पति हमेशा कार्य में रहता है।

 

आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक इस कदर दी है कि आज की दिनांक में पूरा देश, पूरा राज्य, जिला यहां तक कि अब ग्रामीण अंचल से ही इतने भारी मात्रा में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अधिकारी, पुलिस सभी इन्हीं सभी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं कि जैसे तैसे करके कोरोना वायरस ग्रामीण अंचल में ना रहे और धीरे धीरे कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर स्वस्थ हो जाए।

 

इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत बेल्टुकरी में लोग इतने मस्तमौला अंदाज में रोजगार गारंटी का कार्य बखूबी से निभा रहे हैं। जैसे लगता है कि गांव में कभी कुछ हुआ ही नहीं।

जानकारी मिली है

मुझे बिल्टुकरी में मनरेगा का कार्य चलने की जानकारी मिली है। अभी स्थिति भयावह है और ज्यादा लोग होने की दशा में स्थिति बिगड़ जाएगी।
-नरपत लाल साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवागढ़.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट          


Back to top button