.

जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ने झूलना में सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन | ऑनलाइन बुलेटिन

बेमेतरा | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में आज 3 अप्रैल 22 को ग्राम झूलना में ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत विकास निधि से सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

 

भूमिपूजन के दौरान उपस्थित लोगो मे भारी खुशी की लहर रहा और भारी संख्या में लोंगो की उपस्थिति रही।

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   


Back to top button