.

छत्तीसगढ़ में एकसाथ बने दो रिकॉर्ड : साबुन की कतार से लगाई स्वच्छता की गुहार l Onlinebulletin

रायपुर l Onlinebulletin.in l Onlinebulletin l छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वच्छता को लेकर जागरूक करने एक अनोखी पहल की गई। बच्चों ने 36 हजार 700 साबुन को लाइन में रखकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके लिए चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

 

 

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि कृष्णकुमार गुप्ता ने इस आयोजन की जांच की और उसे पूरे प्रोटोकाल के पैमाने पर मापा। इसके बाद रिकार्ड की घोषणा की गई। आज तक साबुन की इतनी लंबी कतार पहले कहीं नहीं बनाई गई है। इस आयोजन के लिए कुछ साबुन स्व सहायता समूहों से लिए गए थे।

 

मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित वासुदेव चंद्राकर क्रिकेट स्टेडियम में बाल दिवस पर यह आयोजन किया गया था। बच्चों ने साबुन से हमर भिलाई स्वच्छ भिलाई लिखा। ट्रस्ट के सदस्य मृदु लखोटिया, रमेश पटेल, अमित श्रीवास्तव, डा. मिट्ठू, प्रवीण बाफना, केतन ठक्कर ने बताया कि यह स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से किया गया था।

 

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह समाजसेवा और स्वच्छता के लिए अच्छी पहल है। ऐसे आयोजनों से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी।

 

 

कार्यक्रम के बाद उपयोग किए गए 36 हजार 700 साबुन को वहां उपस्थित और क्षेत्र के लोगों में बांट दिया गया।


Back to top button