.

RSS से बोले CM भूपेश- सिर्फ वोट के लिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति ना अपनाएं, कौशल्या माता मंदिर चलें, गोठान भी देखें | ऑनलाइन बुलेटिन

 रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 6 दिनों के दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मोहन भागवत समेत RSS और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनका स्वागत है। मुझे जानकारी मिली है कि उन्हें छत्तीसगढ़िया पकवान चौसेला, चिला, फरा परोसा जाएगा। यह छत्तीसगढ़िया संस्कृति की जीत है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी छत्तीसढ़िया संस्कृति को आत्मसात करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वोट लेने के लिए छत्तीसगढ़ियापन को न अपनाएं।

 

रायपुर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन वो कौशल्या माता का मंदिर और राम वनगमन पथ भी नहीं बना पाए। अब तक राम के नाम पर, गाय के नाम पर RSS और भाजपा सिर्फ राजनीति करती रही हैं। मैं उन्हें निमंत्रण देता हूं कि कौशल्या माता के दर्शन को चलें।

 

छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो गोठानों का भी जायजा ले लें। हमारे स्वामी आत्मानांद अंग्रेजी स्कूल भी देखें। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अपना रहे हैं तो सिर्फ वोट के लिए ना अपनाएं।

 

6 दिनों तक रायपुर में रहेंगे मोहन भागवत

 

बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार की शाम ट्रेन से रायपुर पहुंचेंगे। वे 6 दिनों तक राजधानी में रहेंगे। 7, 8 और 9 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय निर्णायक टोली और 10, 11 और 12 सितंबर को अखिल भारतीय समन्वयक की बैठक रखी गई है।

डॉ. आंबेडकर को 14 अप्रैल या 6 दिसंबर को याद करना नहीं बल्कि साल के हर दिन मिशन पर काम करने की ज़रूरत : राखी बिड़लान | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

निर्णायक टोली की बैठक में केवल 12 पदाधिकारी शामिल होंगे, जो 10 सितंबर से होने वाले 3 दिवसीय बैठक के आयोजन के संबंध में चिंतन करेंगे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में भी जेपी नड्डा शामिल होंगे।

 

 

सोशलिस्ट साहित्यकार, बेनीपुरी !! एक श्रद्धांजलि | ऑनलाइन बुलेटिन

 

Related Articles

Back to top button