.

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मेला गिरौदपुरी में 7, 8 व 9 मार्च को, तैयारी को लेकर मंत्री रुद्रगुरू ने ली समीक्षा बैठक l ऑनलाइन बुलेटिन

बलौदा बाजार / भाटापारा l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l गुरु घासीदास बाबा की जन्म स्थली जगह गिरौदपुरी में 7, 8 व 9 मार्च को लगने वाले मेले के संबंध में रुद्रगुरू मंत्री ने ली समीक्षा बैठक। बैठक में मेले की आयोजन व्यवस्था रखरखाव देखरेख आवश्यकता जरूरत सभी रूपरेखा की तैयारी में बात हुई।

 

बलौदा बाजार भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला गिरौदपुरी धाम जो संत श्री गुरु घासीदास बाबा का जन्म स्थान माना जाता है। जहां पर 7,8,9 मार्च को लगने वाली विशाल मेला का आयोजन होगा जिसमें पूरे देश प्रदेश के ही नहीं बल्कि विश्व के लोग भी मेला में आते हैं। यह प्रसिद्ध स्थल संत शिरोमणि श्री गुरु घासीदास के जन्म स्थान नाम से जाना जाता है।

 

आज ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री रुद्र गुरु ने कलेक्टर एसपी समेत सतनाम धर्म के प्रवर्तक वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक करके मेले की रूप रेखा के बारे में चर्चा की।

 

जिसमें मेले का आयोजन के समय मंदिर से लेकर जन्म स्थान, गेट द्वार तथा आसपास में किस प्रकार से व्यवस्था रखनी है।

 

मनखे- मनखे एक समान बाबा का संदेश के नारा के साथ पूरे आसपास पोस्टर लगाने तथा 3 दिन पूर्व मेले के और 3 दिन बाद तक अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, लाइट, पानी, बिजली तथा रोड के किनारे लगे हुए दुकानों, मंदिर में दान पेटी और श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर दर्शन करने के लिए व्यवस्था रहनी चाहिए।

 

भीड़भाड़ सभी अनेक कार्यों के लिए पुलिस प्रशासन, अधिकारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग के साथ बैठक करके विस्तृत जानकारी ली।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button