.

पर्यावरण संरक्षण पर बोकारो में बच्चों ने निकाली साइकिल रैली……

बोकारो | [झारखंड बुलेटिन] | Courtesy of Switch On Foundation Kolkata West Bengal today, on 3rd June at 8.30 am, Mahila Kalyan Samiti Dhori Bokaro organized Environment Protection Child Cycle Rally from Old Video Office Taxi Stand to New Video Office Bermo Phusro Bokaro.  Children participated in the rally with cycles. (Bokaro)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकाता पश्चिम बंगाल के सौजन्य से आज 3 जून की सुबह 8.30 बजे महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो द्वारा  पुराना वीडियो ऑफिस टेक्सी स्टेंड से लेकर नया वीडियो ऑफिस बेरमो फुसरो बोकारो तक पर्यावरण संरक्षण बाल साईकिल रैली  का आयोजन किया। रैली में बच्चो ने साइकिल के साथ भाग लिया।  (Bokaro)

कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि के रूप में श्री गौरव कुमार, स्टाफ ऑफिसर ,पर्यावरण सीसीएल धोरी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। अपने भाषण में गौरव कुमार ने कहा आजके हालात में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। इससे सबको मिलकर बचाव का उपाय करना है । (Bokaro)

श्री श्याम कुंवर भारती ने कहा पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमारी संस्था काफी गंभीर है। संस्था स्वीच ऑन फाउंडेशन के सययोग से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। रैली का मुख्य उद्देश्य वायू प्रदूषण को रोकना , वृक्षारोपण, प्लास्टिक का कम उपयोग करना और कचड़ा प्रबंधन करना आदि।(Bokaro)

 

रैली में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित स्लोगन लिखी तख्तियां लगाई गई थी। रैली में संस्था के महासचिव श्याम कुंवर भारती, फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार राय, पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर पप्पू सिंह और धोरी क्षेत्र सीसीएल के पर्यावरण विभाग के कै कै अधिकारी भाग लिए।

बच्चो में अमित रविदास, सोमर सिंह, नीतीश कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार महतो, रोहित कुमार सिंह, विजय रजक, साजन सिंह और सरजू सिंह के अलावा दर्जनों बच्चो ने भाग लिया।(Bokaro)

 

? सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

विश्व साइकिल दिवस….


Back to top button