.

एक अप्रैल को हुई संस्कृत विषय की कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त | Online Bulletin

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | In Madhya Pradesh, the Board Pattern Annual Assessment Examination of Sanskrit subject of class 8th, held on April 1, has been canceled due to breach of confidentiality. Dhanraju, director of the State Education Center, said that the examination of Sanskrit subject of class 8th of the session 2022-23 has been affected due to certain reasons due to breach of confidentiality. In the interest of the students, the examination of Sanskrit subject has been cancelled.

Online Bulletin Dot In : मध्यप्रदेश में एक अप्रैल को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की बोर्ड पैटर्न वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गोपनीयता भंग होने के कारणों से निरस्त कर दी गयी है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू ने बताया कि सत्र 2022-23 की कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा कतिपय कारणों से गोपनीयता भंग होने की स्थिति में प्रभावित हुई है।

छात्र हित के दृष्टिगत संस्कृत विषय की परीक्षा को निरस्त किया गया है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। परीक्षा की नई तिथि के लिए शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत विषय को छोड़ कर किसी अन्य विकल्प यथा सामान्य हिन्दी/ उर्दू/मराठी/उड़िया/पंजाबी एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु चित्रकला का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अप्रैल को संपन्न परीक्षा पूर्ववत मान्य होगी।

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

CUET UG में एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के लिए आज आखिरी चांस, क्या बढ़ेगी आवेदन की तारीख | CUET UG


Back to top button