.

देश में चुनाव करा दो | newsforum

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश       

परिचय : शिक्षा – 12th,  रुचि – कविता लिखना, अवार्ड- डॉ भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2019, डॉ. भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित.


 

 

हर गली मोहल्ले में चुनाव करा दो

हर नुक्कड़ पर चुनावी सभाएं करा दो,

हर व्यक्ति को चुनाव लड़ा दो

कोरोना से देश मुक्त करा दो ।

 

देखा है, सुना है मैंने भी

जहां चुनाव है, वहां कोरोना नहीं है,

जहां कोरोना है, वहां चुनाव नहीं है

मेरे पूरे देश में चुनाव करा दो ।

 

कुंभ, सिनेमा, शॉपिंग मॉल में कोरोना नहीं

शिक्षा संस्थानों में कोरोना ने भयंकर रूप ले लिया है,

शिक्षा संस्थानों में ताला, बाकी सब खुला है

पढ़ने वाले बच्चों को भी उम्मीदवार बना दो।

 

सरकार कहती है

दो गज की दूरी, कुंभ है जरुरी

जहां दो गज की दूरी वहां भीड़ क्यों

जहां भीड़ है, वहां दो गज की दूरी कैसे ?

 

शिवशंकर के जयकारों से गूंज उठा हरिद्वार,

महादेव भी मौन है, कोरोना बरपा रहा कहर,

नागा साधु संतों की मंडली ने गंगा स्नान किया

कोरोना रिपोर्ट में सबने कोरोना को प्रणाम किया ।

 

मेरी उम्र से ज्यादा, बढ़े हैं मेरे सवाल

दोनों हाथ खाली, जुबां पर बस सवाल,

कोरोना की आड़ में उद्योगपति हो रहे मालामाल

गरीब का राशन खाली, जेब हुई कंगाल ।

कैसे बचे इस महामारी से

कोरोना से भयंकर इस भ्रष्टाचारी से,

धड़ल्ले से चल रही कालाबाजारी से

खोट नीयत में, इस बीमारी से ।

 

बच्चे मांग रहे हैं जबाव, स्कूल हो रहे हैं वीरान

किताबें उदास हैं, कलम सूख रही है ।

स्कूल की घंटी सूनी पड़ी है आज,

स्कूल से ज्यादा, चुनाव और कुंभ हो गया खास ।


Back to top button