.

बिंझरा में कोरोना जनजागरण अभियान : शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों व विद्यार्थियों के साथ अब आम जनमानस में भी हो रहा सकारात्मक उर्जा का संचार | Newsforum

कोरबा | कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल व जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे जनजागरण अभियान से शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों व विद्यार्थियों के साथ अब आम जनमानस में भी सकारात्मक उर्जा का संचार होने लगा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बिंझरा के प्रधानपाठक सर्वेश सोनी की मेजबानी में आयोजित गूगल मीट में देखने को मिला।

 

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी (शिक्षक) मुकुंद उपाध्याय ने शिक्षक-शिक्षिकाओं में सदैव, सक्रिय, सजग व सावधानीपूर्वक किए जा रहे कोरोना कार्यों में प्रदर्शित जज्बे को बताया। कवि शिक्षक कृष्ण कुमार चंद्रा ने अपने हौसला अफजाई करने वाले गीत से लोगों को जीतने का मंत्र दिया। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सोनी का स्वागत कर उन्हें शिक्षक-शिक्षिकाओं के इस अभिनव प्रयास की जानकारी शिक्षिका श्रीमती मंजूला श्रीवास्तव ने दी।

 

मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सोनी ने अपने उद्बोधन में स्कूल शिक्षा विभाग के किए जा रहे जनजागरण अभियान के सकारात्मक परिणाम आने व शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कोरोना ड्यूटी में लगे समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के चिकित्सकीय सहयोग में हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

 

मुख्य वक्ता भागवताचार्य आचार्य रुपेश चौबे ने कहा कि जिस प्रकार महाभारत में अश्वत्थामा के प्रलयंकारी नारायण अस्त्र से पांडव सेना त्राहि त्राहि करने लगी, तब अर्जुन को श्रीकृष्ण ने सलाह दिया कि अपनी सेना से कुछ समय के लिए मूर्तिवत बने रहने को कहें। अर्जुन व पूरी सेना ने वैसा ही किया। नारायस्त्र किसी निहत्थे व स्थिर मानव का अहित नहीं कर पाया।

 

उसी प्रकार आज का मानव अपने को घर में स्थिर कर ले तो कोरोना रुपी दानव कुछ नहीं कर पाएगा व उसकी शक्ति स्वयं नष्ट हो जाएगी। उन्होंने जनमानस को नकारात्मक बातों से बचाने मास्क को सबसे बडा हथियार बताते हुए सकारात्मक सृजनशील कार्य करने व मुह बंद रखने को आज की मुख्य आवश्यकता बताया।

 

जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर गूगल मीट में उपस्थित होने के बाद भी विधायक के साथ समाजसेवा कार्यों के कारण अपना वक्तव्य नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को अत्यंत सार्थक बताया। समाजसेवी विजय सोनी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के इस प्रयास को आम जनमानस में पहुंचाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया व सभी से नकारात्मक प्रभाव वाले पोस्टिंग पर ध्यान न देने व अपनी मानसिक उर्जा को अपने शौक के आदतों व सतत क्रियाशीलता व नियमित योग व सात्विक भोजन करने की सलाह दी। शिक्षिका श्रीमती कौशल्या खुराना ने भी जनमानस को सतत सजग सतर्क व सावधानीपूर्वक रहने के टिप्स दिए।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन सर्वेश सोनी व श्रीमती मंजूला श्रीवास्तव ने किया व सभी को आभार व धन्यवाद देते हुए आगे भी सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं में राकेश टंडन, श्रीमती बिन्दुलता राठौर ने 53 उपस्थितों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। खरौद वाले योगेन्द्र सोनी ने ने तकनीकी सहयोग निभाया।


Back to top button