.

लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य सुपर फास्ट द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा सप्ताह में दो दिन | newsforum

बिलासपुर | रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 01051 / 01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 8 अप्रैल, 2021 से एवं हावड़ा से 10 अप्रैल, 2021 से परिचालन होगा।

 

गाड़ी संख्या 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को 8 अप्रैल, 2021 से चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 01052 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 10 अप्रैल, 2021 से आगामी आदेशानुसार तक इस गाड़ी का परिचालन होगा।

 

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 2 जनरल, 1 पेंट्रीकर, 8 स्लीपर, 6 एसी-III, 2 एसी-II, 1 एसी-I सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट              

CG breaking: बेरोजगारी को लेकर बरसीं पुरंदेश्वरी : सरकार के दावों को बताया झूठा chg braiaking: berojagaaree ko lekar baraseen purandeshvaree : sarakaar ke daavon ko bataaya jhootha
READ

Back to top button