कोबरा संग कपल ने कराया ‘प्री-वेडिंग फोटोशूट’, जिसे देख रह जाएंगे हैरान | Couple Pre-Wedding Photoshoot With Snake
Couple pre-wedding photoshoot : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Nowadays pre wedding photoshoot trend is going on a lot before marriage. Craze of pre wedding photoshoot is increasing day by day. Nowadays every couple gets pre wedding done before marriage. Many people get pictures clicked through professional photographers. Some couples do not even hesitate to spend a huge amount for this. At the same time, photographers also do photography with different concepts. Today pre-wedding photoshoot has become such a trend that everyone is getting photoshoot done before marriage. Amidst all this, today we are going to tell about such a pre wedding photoshoot which no one can even think of.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट ट्रेंड काफी चल रहा है। प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। आज कल हर कपल शादी से पहले प्री वेडिंग करवाते है। बहुत से लोग पेशेवर फोटोग्राफरों के जरिए तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। कुछ तो कपल तो इसके लिए बड़ी रकम खर्च करने से हिचकते तक नहीं हैं। वहीं फोटोग्राफर भी अलग अलग कॉन्सेप्ट लेकर फोटोग्राफी करते हैं। आज प्री-वेडिंग फोटोशूट ऐसा ट्रेंड बन गया है कि हर कोई शादी से पहले फोटोशूट करवा रहे हैं। इन्हीं सबके बीच आज हम ऐसे प्री वेडिंग फोटोशूट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। (Couple pre-wedding photoshoot)
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक कपल का प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कपल एक सांप के साथ दिखाई दे रहे है। इसे लेकर सवाल लाजमी है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? कपल ने खुद की तस्वीरें खिंचवाने के लिए फोग्राफर को पैसे दिए मगर एक अलग ही लव स्टोरी दिखाई दे रही है। इस फोटो शूट की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीर में युवती एक घर के पास टहल रही है। अचानक उसकी नजर एक सांप पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम को फोन किया। (Couple pre-wedding photoshoot)
उसके बाद युवती की कॉल रिसीव करने पर दो युवक एक स्कूटी पर आए। एक युवक युवती को देखकर मुस्कुराया। युवती युवक को वह जगह दिखाती है जहां उसने सांप देखा था। उसके बाद युवक सांप को पकड़ रहा है। युवती दूर से देख रही है। सांप को पकड़ने के बाद युवक स्कूटी पर निकल रहा है, हाथ से इशारा करते हुए युवती फोन पर बात करने के लिए कहता है। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। इस तरह वे प्यार में पड़ जाते हैं। इस कहानी को कपल ने तस्वीरों के थ्रेड के जरिए हाईलाइट किया है। (Couple pre-wedding photoshoot)
आखिरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहा है और उनके पीछे सांप नजर आता है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, इसे लेकर काफी बवाल मच गया। (Couple pre-wedding photoshoot)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: