.

अब नंबर के साथ दिखेगा फोन करने वाले का असली नाम और फोटो, सरकार ला रही है अपना ट्रूकॉलर | TRAI New Rule

TRAI New Rule : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) will soon introduce a measure in which the caller’s name will flash on the screen of the receiver’s phone while making a call. With the advent of mobile phones, there has been a lot of convenience. But it is also causing some problems. Such as repeated useless calls on this (Pesky and fraud calls). The question must be arising in your mind that what if the name of the caller is also visible on the mobile phone. To make this a reality, the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) is going to start a system. Now soon you will see the name of the caller along with the number on your mobile screen.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)जल्द ही ऐसे उपाय शुरू करेगा जिसमें कॉल करते समय कॉलर का नाम रिसिवर के फोन की स्क्रीन पर फ्लैश होगा. मोबाइल फोन (Mobile Phone) आने से काफी सुविधा हो गई है. लेकिन इससे कुछ परेशानी भी हो रही है. जैसे कि इस पर बार बार आने वाला यूजलेस कॉल (Pesky and fraud calls). आपके मन में सवाल उठता होगा कि कॉल करने वाले का नाम भी मोबाइल फोन पर दिखे तो कैसा हो. इसी को साकार करने के लिए Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) एक व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. अब जल्द ही आपको नंबर के साथ-साथ कॉल करने वाले का नाम भी आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखेगा. (TRAI New Rule)

 

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई इसी हफ्ते कॉलिंग नेम पर अपनी सिफारिशें जारी कर सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी बॉडी ने पिछले साल नवंबर में इस संदर्भ में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था और सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ इस मामले पर विस्तृत चर्चा भी की थी. जिसमें टेलीकॉम कंपनियां भी शामिल थीं. (TRAI New Rule)

 

साइबर फ्रॉड को रोकना है मकसद

 

इस मुहिम के पीछे ट्राई का मकसद है साइबर फ्रॉड जैसे मामलों पर रोक लगाना. आए दिन आप ऐसी खबरें पढ़ते हैं जिनमें अनचाहे और अनजाने मोबाइल नंबर से साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं का जिक्र होता है. हालांकि, ट्राई की सिफारिशें अगर लागू हो जाती हैं तो आप अपने मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले का नाम देख सकेंगे और ऐसे में कॉल रिसीव करने वाला यह तय करेगा उसे फोन कॉल उठाना है या नहीं. (TRAI New Rule)

 

इतना ही नहीं यह सिफारिशें लागू होने के बाद, टेलीमार्केटिंग कंपनियों के भी नाम दिखाई देंगे जो क्रेडिट कार्ड से लेकर के सिम कार्ड और लोन बांटने के लिए ग्राहकों को समय या असमय कॉल करते रहते हैं. (TRAI New Rule)

 

सब्सक्रिप्शन मॉडल अपना सकती हैं कंपनियां

 

सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां इन सिफारिशों के लागू होने के बाद सब्सक्रिप्शन मॉडल भी अपना सकती हैं. हालांकि आज भी अनचाहे नंबर से कॉल करने वाले का नाम जानने की सुविधाएं मौजूद है लेकिन उसके लिए आपको ट्रूकॉलर या दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन कई बार यह डेटाबेस पूरी तरह से सही नहीं पाया जाता है. (TRAI New Rule)

 

हालांकि, नई व्यवस्था में उपभोक्ता के आवेदन फॉर्म पर दिए गए नाम की जानकारी मिलेगी. जिस नाम से किसी ने अपना फोन नंबर रजिस्टर कराया है वह नाम आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इससे जाहिर है कि जिन मोबाइल नंबरों के नाम मोबाइल स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे ग्राहकों को यह समझने में आसानी होगी कि यह कॉल साइबर फ्रॉड के लिए या टेलीमार्केटिंग कंपनियों द्वारा किया गया है. (TRAI New Rule)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

TRAI New Rule

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कोबरा संग कपल ने कराया ‘प्री-वेडिंग फोटोशूट’, जिसे देख रह जाएंगे हैरान | Couple Pre-Wedding Photoshoot With Snake

 


Back to top button