.

तलाक लेने के लिए पति ने अपनी पत्नी को बता दिया HIV संक्रमित, हाई कोर्ट ने खारिज की अर्जी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

मुंबई | [कोर्ट बुलेटिन] | पुणे के 44-वर्षीय एक व्यक्ति को तलाक देने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया, जिसने अपनी पत्नी के एचआईवी संक्रमित (HIV positive) होने का झूठा दावा किया था और कहा था कि इसकी वजह से वह मानसिक पीड़ा झेल रहा है। अदालत ने कहा कि व्यक्ति ने इस बात का कोई सबूत पेश नहीं किया है कि उसकी पत्नी एचआईवी संक्रमित (HIV positive) है और इससे उस व्यक्ति को मानसिक पीड़ा हुई। इसने आगे कहा कि टूटे हुए रिश्ते अब वापस न आने के आधार पर तलाक का अनुरोध खारिज किये जाने योग्य है। 

 

जस्टिस नितिन जामदार और जस्टिस शर्मिला देशमुख की खंडपीठ ने 16 नवंबर के अपने आदेश में 2011 में उस व्यक्ति द्वारा दायर अपील खारिज कर दी, जिसमें पुणे की एक परिवार अदालत द्वारा उसी वर्ष तलाक की उसकी याचिका खारिज किये जाने को चुनौती दी गई थी।

 

दोनों की शादी मार्च 2003 में हुई थी और पुरुष ने दावा किया था कि उसकी पत्नी सनकी, जिद्दी, गुस्सैल स्वभाव की है और उसके या उसके परिवार के सदस्यों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं करती थी। व्यक्ति ने दावा किया था कि उसकी पत्नी तपेदिक से भी पीड़ित थी और बाद में वह हर्पीज से भी पीड़ित हो गई थी।

 

उसकी याचिका के अनुसार, बाद में 2005 में जांच में पता चला कि उसकी पत्नी एचआईवी संक्रमित (HIV positive) भी थी। जिसे लेकर उस व्यक्ति ने तलाक की अर्जी दायर की थी।

 

हालांकि पत्नी ने पति के दावों का खंडन किया और कहा कि वह एचआईवी संक्रमित (HIV positive) कतई नहीं है, लेकिन फिर भी उसके पति ने उसके परिवार के सदस्यों के बीच इस बारे में अफवाह फैलाई, जिससे उसे मानसिक पीड़ा हुई।

 

हाई कोर्ट की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि पति अपनी पत्नी की एचआईवी संक्रमित (HIV positive) होने की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने में विफल रहा।

 

हाई कोर्ट ने कहा, ‘याचिकाकर्ता पति द्वारा पेश किए गए साक्ष्य का कोई सबूत नहीं है कि प्रतिवादी पत्नी एचआईवी संक्रमित (HIV positive) थी, जिससे उसे मानसिक पीड़ा हुई या पत्नी ने उसके साथ क्रूरता का व्यवहार किया।’

 

अदालत ने आगे कहा, ‘याचिकाकर्ता पुरुष ने प्रतिवादी पत्नी के साथ रहने से इनकार कर दिया है और प्रतिवादी को रिश्तेदारों और दोस्तों को सूचित करके समाज में बदनाम किया है कि प्रतिवादी एचआईवी संक्रमित (HIV positive) पाई गई है।’

 

ये भी पढ़ें:

मजहब के नाम पर विषमता अधर्म है, अक्षम्य भी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 

 


Back to top button