.

मेरी पत्नी पुरुष है, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पति ने कहा, कुटुंब न्यायालय ने शून्य घोषित कर दिया था विवाह, जानें मामला | ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली | [कोर्ट बुलेटिन] | Madhya Pradesh court news: एक पति ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी महिला नहीं बल्कि एक पुरुष है। उसकी मांग है कि पूर्व पत्नी और उसके पिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। court news उधर पत्नी ने जवाब पेश कर कहा है कि उसने धोखा नहीं दिया, उसे हार्मोन की समस्या है, जिसका इलाज चल रहा है। वह महिला ही है। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है।

 

बता दें कि जबलपुर के रहने वाले युवक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मामला थोड़ा अजीब है। युवक ने बताया कि 13 जुलाई 2016 को मुरैना की लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद युवती ने अपने पति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिए।

 

पति को कुछ शंका हुई तो वह पत्नी का मेडिकल कराने पहुंच गया। युवक का कहना है कि जांच में पता चला कि उसकी पत्नी महिला नहीं, बल्कि पुरुष है। उसने पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया और विवाह शून्य कराने हाईकोर्ट पहुंच गया।

 

कुटुंब न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद 14 जनवरी 2022 को विवाह शून्य घोषित कर दिया था। साथ ही पत्नी और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश भी दिए थे। लेकिन मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हाईकोर्ट ने इस आदेश को निरस्त कर दिया था। युवक ने असंतोष जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई। पति ने कोर्ट में मांग की है कि पूर्व पत्नी और उसके पिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।

 

उधर महिला ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करते हुए कहा है कि उसके पुरुष होने की बात बेमानी है। उसे कुछ हार्मोन संबंधी समस्या है, जिसका इलाज भी कराया गया था। उसने अपने पति को धोखा नहीं दिया है।

 

 

ये भी पढ़ें

 

अब देश में बनेंगे प्राइवेट जेल? सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए दिया ये अहम सुझाव | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button