.

एक साल तक फ्री चलेगा एयरटेल 5G, अभी से शुरू करें इस्तेमाल | Airtel Unlimited 5G Data Offer

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Telecom company Airtel has taken out a great offer for its prepaid and postpaid users to compete with the Jio 5G Welcome Offer. Bharti Airtel on Friday announced free unlimited 5G data for its prepaid and postpaid customers.,

 

Online bulletin dot in : टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने Jio 5G Welcome Offer को टक्कर देने के लिए अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है. भारती एयरटेल ने शुक्रवार को अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा की घोषणा की है.

Airtel Unlimited 5G Data Offer

इसके लिए आपको 239 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. एयरटेल अभी तक अपने ग्राहकों को यूजर प्लान के आधार पर 1.5GB/2GB डेटा ऑफर कर रही थी. लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा देने का ऐलान किया है. (Airtel Unlimited 5G Data Offer)

 

एयरटेल ने किया है प्रबंध

 

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) यूजर्स तो अनलिमिटेड 5G का मजा उठा ही रहे हैं. हालांकि इसके लिए उनको वेलकम ऑफर की जरूरत पड़ती है. लेकिन एयरटेल यूजर्स के साथ ऐसा नहीं है.

 

अगर आपके पास एक 5G सपोर्ट करने वाला फोन है और आप उस शहर या जगह पर रहते हैं जहां अभी तक 5G नेटवर्क की आमद हो चुकी है, तो कुछ करने की जरूरत नहीं. (Airtel Unlimited 5G Data Offer)

 

रहा सवाल अनलिमिटेड 5G डेटा का तो वो भी अब मिल जाएगा. बस इसके लिए आपको एयरटेल नंबर के साथ ऐप डाउनलोड करना होगा. पूरी प्रोसेस ये रही.

 

# ऐप ओपन कीजिए और अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन कीजिए

 

# आम तौर पर आपको होम स्क्रीन पर ही अनलिमिटेड 5G डेटा का पॉपअप नजर आ जाएगा

 

# अगर नहीं आता तो 5G में चेक कीजिए

 

# यहां आपको ‘Unlimited 5G Data’ का ऑप्शन नजर आएगा जिसमें बैलेंस 0 जीरो दिखेगा

 

# अब स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘Claim Now’ पर टैप कीजिए

 

# आपके नंबर पर ‘Unlimited 5G Data’ एक्टिव हो जाएगा. (Airtel Unlimited 5G Data Offer)

 

नियम और शर्तें

 

कोई भारी-भरकम नहीं. अगर आप पोस्टपेड सेवा इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिर्फ प्रोसेस फॉलो करनी है. जो आप प्री-पैड उपभोक्ता हैं तो आपको 239 रुपये या उससे ऊपर का कोई रिचार्ज करना होगा.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिओ ने अपने पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं. एक महीने के फ्री ट्रायल ऑफर के साथ आने वाले इस प्लान में एक साथ चार कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे.

 

इतना ही नहीं, थोड़े से अपग्रेड के साथ इस प्लान में नेटफ्लेक्स और अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स का भी मजा लिया जा सकेगा. (Airtel Unlimited 5G Data Offer)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब बिना पैसा दिये Showroom से घर लेकर जायें Honda CB Shine

 


Back to top button