.

केंद्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान! 48 लाख वर्कर्स और 70 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा | OPS Vs NPS

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The central government has made a big announcement for its employees, hearing which you will be happy. The Union Cabinet on Friday increased the dearness allowance and dearness relief from 4 per cent to 42 per cent. This will benefit 47.58 lakh central government employees and 69.76 lakh pensioners. After the meeting of the Economic Affairs Committee of the Union Cabinet, Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur told reporters that the increase in dearness allowance and dearness relief will affect the exchequer by Rs 12,815.60 crore annually.

 

Online bulletin dot in: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है.

OPS Vs NPS

इससे केंद्र सरकार के 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने से सरकारी खजाने पर सालाना 12,815.60 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा. (OPS Vs NPS)

 

नई पेंशन व्यवस्था की समीक्षा के लिए बनी कमेटी :

 

वर्तमान समय में देश में न्यू पेंशन स्कीम (NPS) लागू है जिसे नई पेंशन व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है. इस पेंशन स्कीम को लेकर कई बार सरकारी कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया है और पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग की है. आपको बता दें कि इस बदलाव के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त 1 जनवरी, 2023 से दी जाएगी. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के आधार पर हुई है, जो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है. (OPS Vs NPS)

 

निर्मला सीतारमण ने पेश किया बिल :

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों की मांग को देखते हुए शुक्रवार के दिन संसद में एक बिल पेश किया जिसके अनुसार एक नई कमेटी का गठन होना है. इस कमेटी का काम है कि वह नई पेंशन व्यवस्था की पूरी तरह समीक्षा करें. इस कमेटी का नेतृत्व केंद्रीय वित्त सचिव को दिया गया है. (OPS Vs NPS)

 

कब आई नई पेंशन व्यवस्था :

 

आपको बता दें कि यह नई पेंशन स्कीम को साल 2004 में लाया गया था जिसने पुरानी पेंशन व्यवस्था यानी OPS को रिप्लेस किया. एनपीएस और ओपीएस दोनों ही योजनाओं की कुछ खासियत है तो कुछ खामियां भी हैं. सरकार का कहना है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था में निरंतरता बनाए रखने पर सरकारी खजाने पर भारी पड़ता है, इसी को ध्यान में रखते हुए नई पेंशन योजना को लांच किया गया था. (OPS Vs NPS)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

1 अप्रैल से बंद होने जा रही ये 5 कारें! यहाँ जाने क्या है वजह | BS6 Norms


Back to top button