.

1 अप्रैल से बंद होने जा रही ये 5 कारें! यहाँ जाने क्या है वजह | BS6 Norms

नई दिल्ली | [ऑटो सेक्टर बुलेटिन] | From April 1, 2023, new Real Driving Emission (RDE) norms are going to be implemented in the country. In such a situation, the same car will be sold in the market which will follow these rules. Car companies which have not updated their engine according to the new rules will not be allowed to sell it.

 

Online bulletin dot in : देश में 1 अप्रैल 2023 से नये रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में बाजार में उसी कार की बिक्री हो सकेगी जो इन नियमों का पालन करेगी। जिन कार कंपनियों ने अपनी कारों का इंजन नए नियमों के अनुसार अपडेट नहीं किया है उसे बेचने की अनुमति नहीं होगी। (BS6 Norms)

BS6 Norms

इन कारों को आगे कंटिन्यू करने के मूड में नहीं

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी कारें जिनका इंजन नए नियमों के अनुसार अपडेट नहीं किया गया है वह हैं Maruti Suzuki Alto 800, Honda WRV, Honda Jazz, Honda City 4th gen और Nissan Kicks. यही वजह है कि कंपनियां अपनी इन कारों के स्टॉक खत्म कर रही हैं। कंपनियां भी अपनी इन कारों को आगे कंटिन्यू करने के मूड में नहीं है। (BS6 Norms)

 

कंपनी ने Nissan Kicks की बुकिंग बंद दी

 

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 कंपनी की काफी लोकप्रिय हैचबैक कार है। अब कंपनी की Maruti Suzuki S-Presso ने इसकी जगह ले ली है। यह कार शुरूआती कीमत 4.25 से 6.10 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसी तरह Honda WRV सब-कॉम्पैक्ट SUV है। जल्द ही कंपनी इस सेगमेंट में Bs 6 इंजन के साथ नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने Nissan Kicks की बुकिंग को बंद दी है। (BS6 Norms)

 

1 अप्रैल 2023 से यह नए नियम होंगे लागू

 

1 अप्रैल 2023 से नया एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहा है। इससे तहत बीएस 6 स्टेज 2 के नियमों को पूरा नहीं करने वाली गाड़ियों की सेल्स को बंद कर दिया जाएगा। नए नियमों के तहत ऐसे इंजन को लगाया जा रहा है जो फ्यूल एफिशिएंट होगा और जिससे CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। नए नियम लागू होने के बाद कारों की कीमत 50 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी। मारुति, टाटा समेत कई कंपनियां पहले ही अपनी bs4 कारों को बंद करने और कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर चुकी हैं। (BS6 Norms)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अभिनेत्री ने होटल में फांसी लगाकर की खुदखुशी, सामने आया एक्ट्रेस का आखिरी पोस्ट….

 


Back to top button